Video : समाजवादी पार्टी के आजम खान का जयाप्रदा के ‘खिलजी’ वाले बयान पर पलटवार, कहा- नाचने वाली

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनीति में आईं जयाप्रदा को नाचने वाली कह दिया है. उन्होंने कहा वो तरह तरह के लोगों के मुंह नहीं लगते. बता दें अभिनेत्री जयाप्रदा ने शनिवार को आजम खान की तुलना खिलजी से कर दी थी.

Advertisement
Video : समाजवादी पार्टी के आजम खान का जयाप्रदा के ‘खिलजी’ वाले बयान पर पलटवार, कहा- नाचने वाली

Aanchal Pandey

  • March 11, 2018 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर आजम खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से राजनीति में आईं जयाप्रदा को नाचने वाली कह दिया है. आजम खान का ये पलटवार एक बार फिर उन्हें विवादों में घसीट सकता है. बताते चलें कि जयाप्रदा ने शनिवार को कहा था कि पद्मावत के किरदार ‘खिलजी’ को देखकर उन्हें आजम खान जी की याद आ गई. उन्होंने कहा कि आजम खान जी ने उन्हें काफी परेशान किया था जब वो चुनाव लड़ रही थीं.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने जयाप्रदा पर पलटवार किया है. लेकिन इस बयान के बाद वो एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. आजम ने कहा है, ‘ मैं शिक्षा के कामकाज में व्यस्त चल रहा हूं मेरा फोकस बच्चों की शिक्षा है जिससे वो अच्छे से पढ़-लिख सकें. उनके पास तरह तरह के लोगों से बात करने का टाइम नहीं है. और जयाप्रदा कौन है? वह नाचने-गाने वालों के मुंह नहीं लगा करते.’

गौरतलब है कि न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जयाप्रदा ने कहा था कि जिस तरह से आजम खान जी ने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था, पद्मावत के खिलजी किरदार को देखकर उन्हें आजम खान जी की याद आती है. इस वाक्य के द्वारा अभिनेत्री से राजनीति में आईं जया प्रदा ने आजम खान की तुलना अलाउद्दीन खिलजी की क्रूरता से की. बता दें जयाप्रदा और आजम खान के बीच हमेशा से ही ऐसी तकरार रही है. जया प्रदा 1996 से 2002 तक राज्यसभा सांसद रही है. वहीं 2004 से 2014 तक वो यूपी के रामपुर से लोकसभा सांसद रही है.

https://twitter.com/scribe_prashant/status/972649597616164864

पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी को देखकर आजम खान जी की याद आ गई: जयाप्रदा

रंगभेद को लेकर नीलेश मिसरा ने शाहरुख खान को लिखा खुला खत, कहा- आप ही इसे बदल सकते हैं

आईएएस बनने की उम्र घटा सकता है PMO, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए संकेत

Tags

Advertisement