बलात्कार के आरोप के बाद वरिष्ठ मलयालम अभिनेता सिद्दीकी ने AMMA महासचिव का पद छोड़ा

नई दिल्ली: वरिष्ठ मलयालम अभिनेता सिद्दीकी ने एक अभिनेत्री से बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया, जिन्होंने मुख्य रूप से मलयालम में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है.

एएमएमए के उपाध्यक्ष ने क्या कहा?

इस खबर की पुष्टि करते हुए एएमएमए के उपाध्यक्ष जयन चेरथला ने मीडिया को बताया कि जब सिद्दीकी के खिलाफ ऐसे आरोप लगे हैं तो वह पद नहीं संभाल सकते. सिद्दीकी के खिलाफ आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने कहा कि वह कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हैं, बशर्ते सरकार उन्हें आश्वासन दे कि उनकी सुरक्षा की जाएगी. अगर न्याय का आश्वासन दिया जाता है तो मैं सिद्दीकी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं. मेरे पास सबूत हैं. मैं सरकार से आश्वासन चाहती हूं कि वह मेरे जीवन और सपनों की रक्षा करेगी.

अभिनेत्री ने क्या कहा?

अभिनेत्री ने कहा कि एएमएमए महासचिव के पद से सिद्दीकी का इस्तीफा नाटक के अलावा कुछ नहीं है. यह जनता से कुछ सहानुभूति हासिल करने का एक प्रयास है. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर देना चाहिए. मेरे जैसे कई लोगों के सपनों को रौंदने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में मौजूदा कद हासिल किया था. कई कुशल पेशेवरों को उद्योग से बाहर निकाल दिया गया है. इंडस्ट्री में अभी भी कई लोग हैं जो उन्हें सिनेमा में मौका देने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने इंडस्ट्री के एक अन्य पेशेवर पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भी उनसे यौन संबंध बनाने के लिए संपर्क किया था. एक फोटोग्राफर ने मेरी सहमति के बिना उसे मेरा मोबाइल नंबर दे दिया था. एक रात उसने मुझे कॉल करके अश्लील बातें कही थीं. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं फिल्म क्षेत्र में आया था तो मैंने बड़े सपने देखे थे. उन्होंने एक फिल्म प्रोजेक्ट पर चर्चा के बहाने मुझे एक होटल के कमरे में बुलाया. मेरे पास केवल पेशेवर दृष्टिकोण था. लेकिन मैं फंस गई और उसने मेरा यौन शोषण किया. यह बलात्कार था. उसने मुझे थप्पड़ मारा और लात मारी. मुझे वहां से भागना पड़ा. वह एक नंबर का अपराधी है. मेरे कुछ दोस्तों के भी उनके साथ ऐसे ही अनुभव थे. इस घटना की वजह से मुझे इंडस्ट्री से दूर रखा गया. आज उनका एक अलग चेहरा है. ये लोग अपने प्रति झूठ बोलते हैं. यदि वह दर्पण के सामने खड़ा हो तो उसे एक अपराधी दिखाई दे सकता है.

ये भी पढ़ें: असम नाबालिग रेप मामले में गांववालों का बड़ा फैसला, आरोपी का शव दफनाने के लिए कब्रगाह में नहीं दी जगह!

Tags

Association of Malayalam Movie Artisteshema committee reportMalayalam actor Siddiquemalayalam film industrysiddique malayalam actorsiddique quits ammawhat is hema committee report
विज्ञापन