चण्डीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब के पटियाला जेल से रिहाई की बात सामने आ रही है। बता दें , नवजोत सिंह सिद्धू को 26 जनवरी की सुबह रिहाई मिल सकती है। ऐसे में कांग्रेस के कई नेता लगातार उनसे मुलाकात कर रहे हैं। इन सब के अलावा अब यह भी आशंका जताई जा रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई में देरी भी हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें , केंद्र सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’के तहत 26 जनवरी को सजा पूरी कर चुके 66 फीसदी कैदियों को रिहा करने की इस योजना के लाभार्थियों की सूची में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी सामने आ रहा है।
बता दें , ऐसे में ये भी उम्मीद की जा रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू भी जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे। तो दूसरी तरफ कांग्रेस को ये भी डर है कि नवजोत सिंह सिद्धू की जल्द रिहाई में पंजाब सरकार की ओर से कोई अड़ंगा न डाला जाए। रिपोर्ट के अनुसार , इस तरह का शक नवजोत सिंह सिद्धू से हुई मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा ने भी जताया था। उन्होंने कहा था कि उक्त योजना के तहत 26 जनवरी को रिहा होने वाले कैदियों में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम सामने आ रहा है , लेकिन पंजाब की आप सरकार उनको और ज़्यादा अधिक समय तक जेल में रखना चाहती है।
मिली जानकारी के मुताबिक , इस बीच जो कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से मिल रहे है उनकी संख्या बढ़ती जा रही है क्योंकि उनकी संभावित रिहाई की आखिरी तारीख 26 जनवरी करीब आ रही है। बता दें , कुछ समय पहले शमशेर दूलो, लाल सिंह और केपी के अलावा मनप्रीत बादल सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी सिद्धू से आ कर मिले है। लेकिन , पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने अभी तक नवजोत सिंह सिद्धू कोई मुलाकात नहीं की है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…