नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता हरविंदर सिंह फुलका (एच एस फुल्का) ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी दी है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एफ एस फुल्का पंजाब की दाखा विधानसभा सीट से आप के विधायक भी हैं. फुल्का ने अपने इस्तीफे की जानाकारी ट्वीट करते हुए दी. अपने ट्वीट में फुल्का ने यह भी बताया कि वो शुक्रवार को प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे, जिसमें अपनी आगामी योजना के बारे में और इस्तीफे के कारणों के बात में प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देंगे.
गुरुवार को एच एस फुल्का ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा केजरीवाल जी को सौंप दिया है.” फुल्का ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि केजरीवाल ने मुझे इस्तीफा देने से रोका, लेकिन मैंने इस्तीफे पर जोर दिया. मैं कल शाम को 4 बजे मैं दिल्ली के प्रेस क्लब में पार्टी छोड़ने के कारणों के बारे में और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताऊंगा. बताते चले कि फुल्का 1984 के सिख विरोधी दंगों में पैरवी करने वाले वकील के रूप में बड़ी ख्याति हासिल की थी.
एच एस फुल्का के अपील और दलील के कारण ही सिख विरोधी दंगों को गुनाहगार को कोर्ट से सजा मिली. फुल्का को पंजाब में आप के लोकप्रिय नेताओं की फेहरिस्त में माना जाता है. वो पंजाब में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में भी थे. बताते चले कि एच एस फुल्का इससे पहले भी एक बार आप से इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि तब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एच एस फुल्का को अपना इस्तीफा वापस लेने पर मना लिया था.
आम आदमी के लिए बजट को बताया झुनझुना, यूजर्स बोले- मिडिल क्लास पकौड़े बेचे और टैक्स भरे
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…