World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दो सेमीफाइनल मुकाबले गुरूवार, 27 जून को एक ही दिन खेले जाएंगे. जिसमें सेमीफाइनल 1 अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. तो वहीं सेमीफाइनल 2 मुक़ाबला भारत और इंग्लैंड के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा.
मौसम विभाग के अनुसार, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में बारिश कोई व्यवधान नही डालेगी, मतलब त्रिनिदाद में मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना ना के बराबर है. लेकिन मौसम विभाग ने दूसरे सेमीफाइनल, जो कि भारत और इंग्लैंड के बीच है, इस मैच में बारिश होने की संभावना जताई है.
सेमीफाइनल 2 के लिए कोई रिज़र्व डे नहीं, किसको लगेगा झटका ?
ICC के नॉकआउट मुक़ाबलों में प्रायः रिजर्व डे इसलिए रखा जाता है. यदि बारिश के कारण मैच निर्धारित समय पर नहीं हो पाए तो उसे अगले दिन खेला जा सके. लेकिन भारत-इंग्लैंड के मुकबले में ऐसा नही है, जबकि सेमीफाइनल 1 के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे निर्धारित किया है . दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल मैच में एक ही दिन का गैप होने के कारण रिजर्व डे नहीं रखा गया है. जबकि उस दिन गुयाना में पूरे दिन बारिश होने की मौसम विभाग द्वारा सम्भावना जताई गई है.
ऐसे में सवाल यह है कि यदि बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो कौन टीम विश्व कप जीतने की रेस से पिछड़ जाएगी.
भारतीय टीम को मिल सकता है मौका
बारिश की वजह से यदि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल रद्द हुआ तो, भारतीय टीम को फाइनल मैच खेलने का मौका मिल सकता है. तो वही इंग्लैंड को बाहर होने का झटका लग सकता है. नियम के अनुसार यदि बारिश के वजह से कोई सेमीफाइनल मैच रद्द होता है ,तो सुपर-8 में टॉप पर रहने वाली टीम को ही फाइनल खेलने का मौका दिया जाता है.
बता दें कि साल 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप मे भी भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने का फायदा मिला था. जिससे इंडियन टीम विश्व कप फाइनल में पहुंच गई थी. हालांकि भारतीय टीम फाइनल में मैच हार गई थी. यदि इस तरह के समीकरण बनते हैं तो टीम इंडिया इंग्लैंड को पछाड़कर फाइनल में एंट्री मार लेगी. क्योंकि भारतीय टीम सुपर-8 में सबसे ज्यादा अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है.