भाई कराची में सिपाही… चाचा अफसर, सीमा के परिवार का है पाकिस्तानी सेना से सीधा संबंध

नई दिल्ली: इस समय पाकिस्तान से लेकर भारत तक जिस प्रेम कहानी की चर्चा है वो सचिन और सीमा की प्रेम कहानी है. सीमा पाकिस्तान की रहने वाली हैं जो अवैध रूप से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई हैं. सीमा का कहना है कि उन्होंने नोएडा निवासी सचिन के प्यार के लिए पाकिस्तान […]

Advertisement
भाई कराची में सिपाही… चाचा अफसर, सीमा के परिवार का है पाकिस्तानी सेना से सीधा संबंध

Riya Kumari

  • July 19, 2023 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इस समय पाकिस्तान से लेकर भारत तक जिस प्रेम कहानी की चर्चा है वो सचिन और सीमा की प्रेम कहानी है. सीमा पाकिस्तान की रहने वाली हैं जो अवैध रूप से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई हैं. सीमा का कहना है कि उन्होंने नोएडा निवासी सचिन के प्यार के लिए पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल और फिर नेपाल से भारत का सफर तय किया. दूसरी ओर सीमा पर खुफिया एजेंसी की जासूस होने का आरोप लगाया गया है क्योंकि वह बेहद संदिग्ध तरीके से भारत आई हैं.

भागकर की थी गुलाम से शादी

पिछले दो दिनों से यूपी ATS सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. अब सीमा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है जहां उसके पहले पति पाकिस्तान के गुलाम हैदर ने बताया है कि सीमा के परिवार का पाकिस्तानी सेना से बड़ा कनेक्शन है. गुलाम की मानें तो सीमा के चाचा पाकिस्तानी सेना में अफसर हैं जो इस्लामाबाद में पोस्टेड हैं. जबकि, सीमा का भाई आसिफ सेना में सिपाही है जो कराची में तैनात है. गुलाम हैदर का कहना है कि वह आसिफ से मिल चुके हैं और दोनों के बीच बातचीत भी होती है. इसके अलावा गुलाम ने बताया है कि सीमा अपने घरवालों को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी. उसके घर वाले दोनों की शादी के खिलाफ थे इसलिए सीमा ने घर से भागकर शादी की थी. दोनों ने कोर्ट में शादी की थी.

गहराया खुफिया जासूस होने का शक

ऐसे में सीमा हैदर पर खुफिया जासूस होने का शक और भी गहरा जाता है. बता दें, सीमा नेपाल के रास्ते भारत आई है जहां उसने भारत आने से पहले ही नेपाल में सचिन से शादी कर ली थी. सचिन और सीमा पिछले चार साल से एक दूसरे के संपर्क में थे जहां दोनों पहली बार ऑनलाइन रूप से पब्जी खेलते हुए मिले थे.

Advertisement