नई दिल्ली: अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से तीन देशों की सरहद लांघकर भारत पहुँचने वाली सीमा हैदर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल सीमा हैदर की जान को ख़तरा बताया जा रहा है. इसी कड़ी में सीमा हैदर और उनके बच्चों को अज्ञात सेफ हॉउस में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल के लिए ये मामला यूपी ATS की निगरानी में है जिसे लेकर पिछले दो दिनों से सीमा से पूछताछ की जा रही है. मंगलवार को भी यूपी ATS की टीम ने सीमा से पूछताछ की थी जिसमें कई बड़े खुलासे हुए थे.
जानकारी के अनुसार सीमा हैदर के मामले को लेकर इस समय सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. ATS ने भी सीमा से पूछताछ की है जिसके बाद उन्हें सीमा की जान को ख़तरा होने का इनपुट मिला है. खुफिया एजेंसियों ने सीमा के परिवार पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए उसे बच्चों और सचिन के साथ सेफ हॉउस में भेज दिया है.
पिछले दो दिनों से यूपी ATS सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. अब सीमा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है जहां उसके पहले पति पाकिस्तान के गुलाम हैदर ने बताया है कि सीमा के परिवार का पाकिस्तानी सेना से बड़ा कनेक्शन है. गुलाम की मानें तो सीमा के चाचा पाकिस्तानी सेना में अफसर हैं जो इस्लामाबाद में पोस्टेड हैं. जबकि, सीमा का भाई आसिफ सेना में सिपाही है जो कराची में तैनात है. गुलाम हैदर का कहना है कि वह आसिफ से मिल चुके हैं और दोनों के बीच बातचीत भी होती है. इसके अलावा गुलाम ने बताया है कि सीमा अपने घरवालों को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी. उसके घर वाले दोनों की शादी के खिलाफ थे इसलिए सीमा ने घर से भागकर शादी की थी. दोनों ने कोर्ट में शादी की थी.
ऐसे में सीमा हैदर पर खुफिया जासूस होने का शक और भी गहरा जाता है. बता दें, सीमा नेपाल के रास्ते भारत आई है जहां उसने भारत आने से पहले ही नेपाल में सचिन से शादी कर ली थी. सचिन और सीमा पिछले चार साल से एक दूसरे के संपर्क में थे जहां दोनों पहली बार ऑनलाइन रूप से पब्जी खेलते हुए मिले थे.
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…