Seema haider: सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति आएगा भारत, कहा- मोदी और योगी पर है भरोसा

नई दिल्लीः पाकिस्तान से भारत आई सीमा ने सचिन से शादी रचा ली है। साथ ही वह कहती है कि अब वो हिंदू रीति रिवाजों को मानती है और सचिन के साथ अच्छे से जिंदगी बिता रही है। बता दें कि सीमा के चार बच्चे भी है। इस बीच सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम […]

Advertisement
Seema haider: सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति आएगा भारत, कहा- मोदी और योगी पर है भरोसा

Sachin Kumar

  • January 8, 2024 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः पाकिस्तान से भारत आई सीमा ने सचिन से शादी रचा ली है। साथ ही वह कहती है कि अब वो हिंदू रीति रिवाजों को मानती है और सचिन के साथ अच्छे से जिंदगी बिता रही है। बता दें कि सीमा के चार बच्चे भी है। इस बीच सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदार ने वीडियो जारी कर नया दावा कर दिया है। गुलाम ने वीडियो जारी कर कहा वह जल्द भारत आ रहा है और यकीन है की मुझे न्याय मिलेगा। उसने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है।

सीमा को जेल में डालना चाहिए

गुलाम ने आगे कहा कि सीमा की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिेए। वो शाम को कुछ और सुबह को कुछ और बोलती है। भारत की सरकार को जल्द से जल्द सीमा को जेल में डालना चाहिए। सीमा सभी के लिए नासूर बन गई है। उसने कहा कि उसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और मासूम बच्चे को पाकिस्तान भेजना चाहिए।

नफरत पैदा कर रही है सीमा

गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा के चेहरे को बेनकाब करन के लिए एक हैदर काफी है। सीमा झूठी और मक्कार है। सीमा एक एजेंट के जरिए आई है और वो लोगों को बरगला रही है कि पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ जुल्म होता है। सीमा नागरिकों के दिलों में नफरत पैदा कर रही है। सीमा जब अपने धर्म की नहीं हुई तो हिंदू धर्म की क्या होगी।

पीएम का किया जिक्र

गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा हैदर तुम एक शादीशुदा औरत हो फिर भी दूसरे मर्द के साथ चली गई। सीमा मैंने तुम पर भरोसा कर अपना घर-मकान दिया लेकिन तुमने मुझे उसकी सजा दी। सीमा को लोग कभी भी अच्छा नहीं कहेंगे। मैं बहुत जल्द हिंदुस्तान आ रहा हूं। सीमा याद रखना तुमको फांसी तक पहुंचान ही मेरा मसकद है। दुनिया में कोर्ट है। भारत में रह रही हो वहां की अदालत पर मुझे भरोसा है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी पर विश्वास है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement