नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार (11 मार्च) की शाम नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. जिसके अब तीन मुस्लिम-बहुल पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) से धार्मिक तौर पर प्राताड़ित होकर भारत आए गैर-मुस्लिम लोगों के लिए भारतीय नागरिक बनने का रास्ता साफ हो गया. वहीं, अब पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने देश में सीएए लागू होने पर खुशी जाहिर की है. सीमा ने सीएए लागू होने की खुशी में रसगुल्ला भी बांटे हैं.
CAA लागू होने पर मीडिया से बात करते हुए सीमा हैदर ने कहा कि, ‘हम बहुत खुश हैं, हम भारत सरकार को बधाई देते हैं. पीएम मोदी ने जो वादा किया था वह पूरा किया है.’ बता दें कि सीमा हैदर भले ही सीएए की प्रत्यक्ष लाभार्थी नहीं होंगी, लेकिन उन्होंने खूब जश्न मनाया है. उनको CAA का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि वह एक मुस्लिम हैं और सीएए में मुस्लिमों को नागरिकता देने का प्रावधान शामिल नहीं हैं.
बता दें कि इससे पहले कल (सोमवार) शाम को चार वर्ष के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून का अमलीजामा दे दिया है. बता दें कि सीएए को साल 2019 में संसद के दोनों सदन से पारित करा लिया गया था. जिसके एक दिन बाद ही राष्ट्रपति ने तीनों बिल को मंजूरी दे दी थी। वहीं मंजूरी मिलने के बाद देशभर में कोरोना का कहर आ जाने के कारण सरकार कानून को लागू नहीं कर पाई थी. वहीं तीनों बिल के पास हो जाने के बाद मुस्लिम समाज ने जमकर सीएए का विरोध किया था.
CAA: देश भर में सीएए लागू, मोदी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…