Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस तरह Seema Haider को मिल सकता है भारतीय वीज़ा, Sachin को करना होगा ये काम

इस तरह Seema Haider को मिल सकता है भारतीय वीज़ा, Sachin को करना होगा ये काम

नई दिल्ली: पब्जी वाले प्यार के लिए बिना वीज़ा भारत आई सीमा हैदर इस समय छाई हुई है. सचिन के प्यार के लिए चार बच्चों और खुद की जान को खतरे में डालकर अवैध तरीके से भारत आने वाली सीमा हैदर ने सचिन से शादी तो रचा ली है लेकिन अभी भी उन्हें भारत में […]

Advertisement
  • July 17, 2023 8:26 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: पब्जी वाले प्यार के लिए बिना वीज़ा भारत आई सीमा हैदर इस समय छाई हुई है. सचिन के प्यार के लिए चार बच्चों और खुद की जान को खतरे में डालकर अवैध तरीके से भारत आने वाली सीमा हैदर ने सचिन से शादी तो रचा ली है लेकिन अभी भी उन्हें भारत में संदिग्ध निगाहों से देखा जा रहा है. गैर कानूनी तरीके से भारत आने वाली सीमा भारत में रहेंगी या पाकिस्तान जाएंगी ये भी बड़ा सवाल है. आइए जानते हैं सचिन एक पास सीमा को भारत में रोकने के क्या विकल्प हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

सीमा की सुरक्षा को लेकर बात की जाए तो एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि जिस तरह सीमा मुस्लिम से हिंदू बनी है उसे देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोई भी पत्रकार या वकील का चोला पहनकर सीमा पर जानलेवा हमला कर सकता है. हालांकि पुलिस ने इस समय सीमा की सुरक्षा को लेकर पूरी नज़र बनाई हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मचारी वर्दी और सिविल ड्रेस में सचिन के घर के आस पास पहरा दे रहे हैं.

सचिन कर सकता है आवेदन

सुरक्षा को बढ़ाने पर भी पुलिस गौर कर रही है. फिलहाल ये साफ़ है कि सीमा को पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा. दूसरी ओर सीमा को भारत में रहने के लिए वीजा दिया जा सकता है. दरअसल सचिन को बतौर पति इसके लिए अर्ज़ी देनी होगी. ऐसे में सीमा को लंबी अवधी का वीजा मिल सकता है. हालांकि भारतीय एजेंसियों के अनुसार अब तक की जांच में उन्हें कुछ भी नहीं मिला है. इससे सीमा पर जासूस होने का शक पुख्ता नहीं हुआ है. खुफिया एजेंसियों की मानें तो सीमा पर कहुआफिया एजेंसी की एजेंट होने का शक कम होता जा रहा है. बता दें, दिल्ली की केंद्र सरकार को फैसला लेना है कि सीमा भारत में ही रहेगी या उसे पाकिस्तान भेजा जाएगा.

 

Advertisement