मध्य प्रदेश: ग्वालियर में बीती रात पति-पत्नी के झगड़े के बाद हड़कंप मच गया. करीब आधी रात के दौरान पत्नी अपने मोबाइल पर किसी व्यक्ति से बात कर रही थी. इसी बात को लेकर पति पत्नी से भिड़ गया व दोनों में जमकर विवाद हुआ. इसके बाद वह पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाने लगा. इस बीच विवाद में दोनों का बेटा भी कूद पड़ा. बेटे ने अपने पिता का पक्ष लेते हुए मां पर गोली दाग दी. जिसके बाद कट्टे से निकली गोली महिला के हाथ में जा लगी.
पुलिस ने बताया कि पति गजराज यादव अपनी पत्नी रेखा और बेटे राज यादव के साथ अपनी ससुराल आया हुआ था. शुक्रवार की रात रेखा अपने फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रही थी. इसी बात को लेकर रेखा का पति गजराज यादव नाराज़ हो गया. पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया. आधी रात में हुए इस झगड़े के शोर से रेखा के मायके वालों के साथ ही उनके बेटे राज की भी नींद खुल गई.
दोनों पति पत्नी के बीच चरित्र संदेह को लेकर विवाद इतना बढ़ गया जिसके बाद राज ने भी अपने पिता का साथ देते हुए मां रेखा को भला-बुरा कहा और फिर कट्टा लेकर अपनी ही मां पर फायर कर दिया. राज के कट्टे से निकली गोली उसकी मां रेखा यादव के हाथ में जा लगी. वारदात के मौके पर मौजूद मायके वालों ने राज से कट्टा छीन लिया.
मायके वाले रेखा को घायल हालात में स्थानीय अस्पताल लेकर गए. जिसके बाद उसे जयारोग्य अस्पताल भेज दिया गया. यहां पर महिला का इलाज किया जा रहा है व महिला की हालत अब खतरे से बाहर है. अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. पुलिस ने रेखा की तहरीर पर बेटे राज और पति गजराज के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…