तिरुवनंतपुरम: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के प्रचार तेज हो गए हैं। यानी इस दक्षिणी राज्य का माहौल अब पूरी तरह से चुनावी हो गया है। इस चुनावी माहौल के बीच एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो […]
तिरुवनंतपुरम: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के प्रचार तेज हो गए हैं। यानी इस दक्षिणी राज्य का माहौल अब पूरी तरह से चुनावी हो गया है। इस चुनावी माहौल के बीच एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में एक किसान है और हमारे पीएम मोदी हैं। किसान शारीरिक रूप से मौजूद है और पोस्टर में पीएम मोदी हैं। पोस्टर के फोटो में मोदी मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं। यह तस्वीर G20 शिखर सम्मेलन के एक विज्ञापन पोस्टर पर लगाई गई है। यह पोस्टर कर्नाटक की एक सरकारी बस में लगाया गया था।
इस वीडियो में आगे जो आप देख रहे हैं वह बूढ़ा किसान है जो बस के सामने से गुजरता है और तभी उसकी नजर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो पर पड़ती है। वह तस्वीर देखते ही काफी जज्बाती हो जाता हैं। यह किसान खुशी से झूमने लगता हैं। फिर यह किसान अपने कदम बस तक बढ़ाता है, फिर PM की फोटो तक जाता है और दोनों गालों पर प्रधानमंत्री मोदी को चूमता है। इतना करने के बाद तस्वीर को देखकर कहते हैं, ‘मुझे 1000 रुपये मिल रहे थे, आपने (नरेंद्र मोदी) मुझे 500 रुपये और दे दिए।’ आप हमारे इलाज के लिए 5 लाख रुपये देने को तैयार है। आप तो दुनिया को जीत लेंगे।”
@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @ANI @anandmahindra @republic @BJP4India A farmer in Karnataka has shown
his deep affection for and
gratitude to our beloved Prime Minister in an emotional video. pic.twitter.com/DR3g0FVE7M— MOHANDAS KAMATH (@MOHANDASKAMATH3) March 28, 2023
आपको बता दें, इससे पहले मंगलवार 29 मार्च को चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। आयोग ने जानकारी दी है कि कर्नाटक की विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। सभी सीटों पर 10 मई 2023 को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। कर्नाटक में मौजूदा बीजेपी सरकार का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो जाएगा।