Advertisement

चार युवकों को डूबता देख समुद्र में कूदे BJP विधायक, तीन को बचाया, एक शख्स की मौत

गांधीनगर। गुजरात में बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी ने समुद्र में डूब रहे तीन युवकों की जान बचाई है. घटना समुद्र किनारे बसे पटवा गांव की है. जहां बुधवार दोपहर चार युवक समुद्र में नहा रहे थे, इसी दौरान पानी के तेज बहाव में वे डूबने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के […]

Advertisement
चार युवकों को डूबता देख समुद्र में कूदे BJP विधायक, तीन को बचाया, एक शख्स की मौत
  • June 1, 2023 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर। गुजरात में बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी ने समुद्र में डूब रहे तीन युवकों की जान बचाई है. घटना समुद्र किनारे बसे पटवा गांव की है. जहां बुधवार दोपहर चार युवक समुद्र में नहा रहे थे, इसी दौरान पानी के तेज बहाव में वे डूबने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक हीरा सोलंकी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बचाने के प्रयास में जुट गए. इस बीच विधायक खुद समुद्र में कूद गए और अपनी जान को जोखिम में डालकर तीन युवकों को डूबने से बचा लिया.

एक शख्स की जान नहीं बच सकी

विधायक सोलंकी ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन युवकों को समुद्र से बाहर निकाल लिया. हालांकि एक शख्स की जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है कि लंबी खोज के बाद चौथे शख्स के शव को बरामद कर लिया गया. समुद्र में नहाने गए चारों युवकों की पहचान निकुल गुजरिया, कल्पेश शिया, जीवन गुजरिया और विजय गुजरिया के रूप में हुई है.

विधायक पहले भी बचा चुके हैं जान

इस घटना के बाद बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर लोग विधायक की काफी तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि विधायक द्वारा लोगों को डूबने से बचाने वाली यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले साल 2018 में हीरा सोलंकी ने इसी तरह पानी में डूब रहे एक शख्स की जान बचाई थी. अब एक बार फिर उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर तीन युवकों को डूबने से बचाया है.

Advertisement