नागपुर में हिंसा प्रभावित सभी 9 इलाकों से कर्फ्यू को हटा लिया गया है। वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि नागपुर हिंसा में बांग्लादेश कनेक्शन मिला है। इसके साथ ही साइबर सेल ने बताया है कि अफवाह फैलाने और हिंसा को बढ़ावा देने वाले 34 सोशल मीडिया हैंडल्स पर कार्रवाई की गई है।
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की मजार हटाए जाने को लेकर 17 मार्च को हिंसा हुई थी। अब इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड फहीम सहित 6 आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। फहीम पर आरोप है कि उसने 500 से ज्यादा दंगाइयों को इकट्ठा किया और हिंसा को बढ़ावा दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले अब तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस बीच हिंसा प्रभावित सभी 9 इलाकों से कर्फ्यू को हटा लिया गया है। वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि नागपुर हिंसा में बांग्लादेश कनेक्शन मिला है। इसके साथ ही साइबर सेल ने बताया है कि अफवाह फैलाने और हिंसा को बढ़ावा देने वाले 34 सोशल मीडिया हैंडल्स पर कार्रवाई की गई है। साथ ही 10 के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब के कब्र विवाद को लेकर हिंसा भड़क गई। इस दौरान दंगाइयों ने 12 बाइक, कई कारें, एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें 3 डीसीपी भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने दंगे के आरोप में 50 लोगों को गिरफ्तार किया है।