नई दिल्ली. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ. हमले में 44 जवान शहीद हो गए. हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. वहीं सरकार का कहना है कि हमले में शामिल आतंकियों को सबक सिखाया जाएगा. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों का कहना है कि सरकार ने घाटी में रह रहे अलगाववादियों को सरकार की ओर से दी जा रही सुरक्षा हटाने के निर्देश दिए हैं. ये निर्देश रक्षा मंत्रालय की ओर से आए हैं. निर्देश में कहा गया है कि कश्मीर और जम्मू में रह रहे हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा हटा दी जाए.
बता दें कि कश्मीर में कई ऐसे अलगाववादी हुर्रियत नेता हैं जो भारत में रह रहे हैं और फिर भी भारत के खिलाफ खुलकर जमकर दुष्प्रचार करते हैं. ये घाटि की युवाओं के दिमाग में जहर घोलते हैं. हैरानी की बात ये है कि इन अलगाववादियों को सरकार की ओर से ढेर सारी सुविधाएं दी जाती हैं. उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के चलते वो शाही जिंदगी जीते हैं. 1 अप्रैल 2015 में राज्य सरकार की विधानसभा में जारी एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि सरकार ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं समेत प्रदेश के कुल 1,472 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा में 506.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इन्हें राज्य सरकार द्वारा राजनीतिक कार्यकर्ता करार दिया गया है और इनके लिए सुरक्षा अहम बताई गई है. इनके लिए सरकार की ओर से निजी सुरक्षा गार्ड,गार्ड, गाड़ियों के डीजल और होटल में ठहराने के प्रबंध पर खर्च किए जाते हैं.
शुक्रवार शाम को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि, पाकिस्तान और उसकी जासूसी एजेंसी आईएसआई से फंड पा रहे लोगों को दी गई सुरक्षा की समीक्षा की जानी चाहिए. उनके इस बयान के बाद अटकलें शुरू हो गई कि सरकार अलगाववादियों की सुरक्षा हटाने पर विचार कर रही थी. वहीं अब सूत्रों ने इन अटकलों को सही करार दिया है और कहा है कि सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…