CAA लागू होने के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, शाहीन बाग में पुलिस का एहतियातन फ्लैग मार्च

नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी है. आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए है। वहीं सरकार की ओर से जारी […]

Advertisement
CAA लागू होने के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, शाहीन बाग में पुलिस का एहतियातन फ्लैग मार्च

Deonandan Mandal

  • March 11, 2024 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी है. आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए है।

वहीं सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि CAA से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी. सरकार की ओर से बताया दिया है कि कोविड महामारी के कारण इसे लागू करने में देर हुई है. मालूम हो कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को दिसंबर 2019 में पारित किया गया था और बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी भी इसे मिल गई थी, लेकिन देश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

इसको लेकर देशभर की सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस नजर रख रही है. नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के मद्देनजर एंटी सोशल एलीमेंट सोशल मीडिया के माध्यम से एंटी इंडिया प्रोपेगैंडा न फैलाए और भ्रामक पोस्ट न शेयर करें. इसे लेकर दिल्ली समेत देशभर की इंटेलिजेंस विंग और पुलिस अलर्ट है. वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में इसे लागू नहीं होने दूंगी. इसको लेकर किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज

Advertisement