प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'केमिकल अटैक' की धमकी देने वाले सिक्योरिटी गार्ड को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नियंत्रण कक्ष में फोन करके पीएम मोदी पर रासायनिक हमले की धमकी दी थी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘केमिकल अटैक’ की धमकी देने वाले 22 साल के सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सिक्योरिटी गार्ड ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नियंत्रण कक्ष में फोन कर पीएम पर रासायनिक हमला करने की धमकी दी थी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी गार्ड का नाम काशीनाथ मंडल है. काशीनाथ झारखंड का रहने वाला है और वर्तमान में वह वालकेश्वर इलाके की एक झुग्गी में रह रहा था. मंडल मुंबई में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता है. जांच टीम में शामिल पुलिस अधिकारी ने बताया कि काशीनाथ ने किसी तरह नई दिल्ली स्थित एनएसजी नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर हासिल कर लिया था.
जिसके बाद उसने फोन कर पीएम मोदी पर केमिकल अटैक की धमकी दे डाली. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएसजी फौरन सतर्क हुई और जिस नंबर से फोन किया गया था, उसे ट्रेस किया गया. जांच में नंबर मुंबई में पाया गया. एनएसजी ने फौरन मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी और जाल बिछाकर काशीनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसका फोन भी बरामद कर लिया है.
काशीनाथ को मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सूरत जाने के लिए एक ट्रेन में सवार होने वाला था. शुरूआती पूछताछ में काशीनाथ ने पुलिस को बताया कि हाल ही में झारखंड में हुए एक नक्सली हमले में उसका दोस्त मारा गया था. इस मामले में वह पीएम मोदी से मिलना चाहता था. अदालत ने आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेजा है. पुलिस काशीनाथ से पूछताछ कर रही है.
TRAI चीफ के डेटा लीक के बाद फ्रेंच हैकर का नरेंद्र मोदी को चैलेंज, पीएम से मांगा आधार नंबर