श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के बांडीपोरा के हाजिन में शनिवार को सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लकवी की भतीजे सहित छह आतंकी मार गिराए हैं. आतंकियों के पास से एक 47, हैंडग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और कुछ कागजात मिले हैं. मुठभेड़ के दौरान वायु सेना का एक गरुड़ कमांडो निराला भी शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हुए हैं. इस कार्रवाई में लश्कर का एक और टॉप कमांडर महमूद भाई भी मारा गया. बता दें कि सेना ने 24 घंटों में कुल सात आतंकी मार गिराए हैं.
सुरक्षाबलों के मुताबिक इस इलाके के एक घर में पांच से सात आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. आतंकियों को जब पता चला कि चारों तरफ से घिर चुके हैं तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आतंकी मार गिराए. श्रीनगर आधारित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि मुठभेड़ में वायुसेना का गरुड़ कमांडो इमरान टाक शहीद हो गए और एक थल सैनिक घायल हो गया.
बता दें कि घाटी में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा कश्मीर विश्वविद्यालय में शैक्षिक कार्यों को स्थगित रखा गया है. घाटी के हालातों को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
पहले ही घंटे में पांच आतंकी किए ढेर
सूत्रों के अनुसार, तीन दिन से पहाड़ों पर लगातार बारिश और हिमपात से बचने के लिए लश्कर के छह सात आतंकी सुबह अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आकर रुके थे.
यह भी पढ़ें- कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
यह भी पढ़ें- कश्मीर में शांति से बौखलाया पाकिस्तान, ISI को कश्मीरी आतंकियों पर भरोसा नहीं, जैश को सौंपा जिम्मा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…