जम्मू,कश्मीरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम स्थित चौगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए. सुरक्षाबलों को इनके इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वॉन्टेड आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर गुलजार पद्दार भी इस मुठभेड़ में मार गिराया गया. सुरक्षबलों की इस कार्रवाई के बाद बारामूला और काजीगुंड के बीच रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बारामुला और काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवा को रोक दिया गया है. आंतकियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाबलों के घायल होने की भी खबर मिली है. बता दें कि शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को मिली जानकारी के बाद उन्होंंने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. गौरतलब है कि राज्य में इस समय बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
इससे पहले गुरुवार को इंडियन आर्मी ने ककरियाल इलाके में 3 आतंकवादियों ोक मार गिराया था. वहीं उससे एक दिन पहले आतंकी पुलिस के दल पर गोलियां चलाकर फरार हो गए थे. बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद गांव खाली करवा दिया गया था और फिर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसमें पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया.
यह भी पढ़ें- कश्मीर में मानवाधिकार: आतंकवादी का शव जंजीर से बांधकर जमीन पर घसीटने से भारतीय सेना की ट्विटर पर किरकिरी
कश्मीर में पत्थरबाजों की शक्ल में भीड़ में शामिल हुई जम्मू-कश्मीर पुलिस, दो सरगनाओं को धर दबोचा
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…