Security Breach in Sansad: संसद की सुरक्षा में चूक… आतंकी पन्नू ने दी थी हमले की चेतावनी

नई दिल्ली: संसद पर आतंकी हमले की आज 22वीं बरसी है. इस बीच लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. लोकसभा में कार्यवाही के दौरान आज अचानक दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए. उस दौरान भाजपा सांसद खगेन मुर्मू सदन में अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान दोनों युवक बेंच […]

Advertisement
Security Breach in Sansad: संसद की सुरक्षा में चूक… आतंकी पन्नू ने दी थी हमले की चेतावनी

Vaibhav Mishra

  • December 13, 2023 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: संसद पर आतंकी हमले की आज 22वीं बरसी है. इस बीच लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. लोकसभा में कार्यवाही के दौरान आज अचानक दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए. उस दौरान भाजपा सांसद खगेन मुर्मू सदन में अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान दोनों युवक बेंच पर कूदने लगे. उन्होंने अपने जूतों में स्प्रे छिपा रखा था. जिसे निकालकर वे स्पे करने लगे. इससे सदन में पीला धुआं फैल गया.

सदन में अफरा-तफरी का माहौल

इस घटना के दौरान पूरे सदन में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोकसभा में कूदे शख्स को कुछ सांसदों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि मैंने उसे सबसे पहले पकड़ा था. सांसदों ने बाद में शख्स को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया.

हंगामा मचाने वाले कुछ 4 लोग थे

बताया जा रहा है कि संसद भवन के अंदर और बाहर हंगामा मचाने वाले कुछ चार लोग थे. दो लोग लोकसभा की कार्यवाही के दौरान घुसे थे, उनमें से एक का नाम सागर है. जानकारी के मुताबिक दोनों सांसद विजिटर पास के जरिए सदन में घुसे थे. वहीं, संसद के बाहर भी एक महिला और एक पुरूष ने स्प्रे कर पीले रंग का धुआं छोड़ा और नारेबाजी की है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

पन्नू ने दी थी हमले की धमकी

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद भवन पर हमले की धमकी धी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर थी. अमेरिका में रहने वाले आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि हम संसद पर हमले की बरसी वाले दिन (13 दिसंबर) को संसद की नींव हिला देंगे. इसके साथ ही पन्नू ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू के साथ एक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जारी किया था.

यह भी पढ़ें-

दोनों 20 साल के होंगे, वे कोई नारे लगा रहे थे… संसद की सुरक्षा में चूक पर बोले कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

Advertisement