नई दिल्ली। संसद हमले की बरसी के दिन संसद में दुर्घटना की खबर सामने आई है। दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति हाउस में कूद गए। बता दें कि इस दौरान उन्होंने हाथ में लिए कैन से गैस निकाली। उनको सांसदों ने पकड़ने की कोशिश भी की। बाद में सुरक्षाबलों द्वारा अरेस्ट कर लिया गया। बता […]
नई दिल्ली। संसद हमले की बरसी के दिन संसद में दुर्घटना की खबर सामने आई है। दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति हाउस में कूद गए। बता दें कि इस दौरान उन्होंने हाथ में लिए कैन से गैस निकाली। उनको सांसदों ने पकड़ने की कोशिश भी की। बाद में सुरक्षाबलों द्वारा अरेस्ट कर लिया गया। बता दें कि इसको संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
दोनों आरोपियों में से एक का नाम सागर है वहीं अभी दूसरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह लोग स्मोक कैंडल जूतों में छिपाकर लाए थे। बता दें कि जो स्प्रे किया गया, उससे सुरक्षाकर्मियों को बारूद की गंध आई।
कांग्रेस सांसद कार्ति चिंदबरम ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए पूरी घटना बताई है. उन्होंने कहा कि दो लोग अचानक विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूद गए. उन दोनों की उम्र करीब 20 साल होगी. दोनों अपने हाथों में कनस्तर लिए हुए थे. इन कनस्तरों से पीले रंग की गैस निकल रही थी.