Advertisement

Wrestlers Protest : शिक्षा मंत्री ठाकुर के आवास पर पहुंचीं सचिव खेल सुजाता चतुरुदेवी

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवान और खिलाड़यों का प्रदर्शन जारी है. तीसरे दिन भी पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं. इसी कड़ी में खबर आ रही है कि शिक्षा मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर सचिव खेल सुजाता चतुरुदेवी पहुँच गई हैं. […]

Advertisement
Wrestlers Protest : शिक्षा मंत्री ठाकुर के आवास पर पहुंचीं सचिव खेल सुजाता चतुरुदेवी
  • January 20, 2023 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवान और खिलाड़यों का प्रदर्शन जारी है. तीसरे दिन भी पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं. इसी कड़ी में खबर आ रही है कि शिक्षा मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर सचिव खेल सुजाता चतुरुदेवी पहुँच गई हैं. जहां मीटिंग बुलाई गई है. जानकारी के अनुसार इस मीटिंग के लिए जंतर-मंतर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी भी अनुराग ठाकुर के घर के लिए रवाना हो गए हैं. इस समय खेल सचिव, SAI और DG संदीप प्रधान भी अनुराग ठाकुर के घर पर मौजूद हैं.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुसीबतों में हैं. देश के कई नामी पहलवानों(रेसलर्स) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनपर विनेश फोगाट से लेकर गीता फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने यौन उत्पीड़न संबंधित गंभीर आरोप लगाए हैं. दूसरी ओर उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है जिसे लेकर पिछले तीन दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है.

व्यवस्था से हुए नाखुश

अब कई अन्य खिलाड़ियों ने भी बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मोर्चे में वह खिलाडी भी शामिल हैं जो गोंडा के नंदिनी नगर स्थित कुश्ती स्टेडियम में नेशनल चैंपियनशिप खेलने गए हैं. हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई खिलाड़ी विरोध जताते हुए बिना मैच खेले ही वापस लौटकर आ रहे हैं. जहां लगभग 6 खिलाड़ियों ने मैच खेले बिना ही वापसी का रास्ता पकड़ लिया. इन खिलाड़ियों ने बताया है कि यह स्वेच्छा से मैच नहीं खेल रहे हैं. खिलाड़ियों के कहना है कि वह दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे भाई-बहनों के समर्थन में बिना खेले वापस जा रहे हैं.उनके शब्दों में, ‘हम पहले जंतर-मंतर जाएंगे और फिर घर चले जाएंगे.’ बता दें, शनिवार से गौरतलब है कि नंदिनी नगर में नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

जंतर-मंतर जाएंगे अन्य खिलाड़ी

इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के खिलाड़ी आए हुए हैं. शुक्रवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी इन खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा था की कई खिलाड़ी मेरे साथ हैं. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने बताया है कि उनका मनोबल गिर चुका है. और उन्हें भी नेशनल लेवल प्रतियोगिता के स्तर की व्यवस्था नहीं मिल रही है. साथ ही खिलाड़ियों का कहना है कि, ‘ सीनियर खिलाड़ियों का साथ देंगे और फेडरेशन के खिलाफ बैठेंगे.’

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

 

Advertisement