Inkhabar logo
Google News
पश्चिमी बंगाल में दूसरा 'निर्भया कांड', सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से पहले किया रेप फिर हत्या!

पश्चिमी बंगाल में दूसरा 'निर्भया कांड', सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से पहले किया रेप फिर हत्या!

कोलकाता: राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजीकर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है. वहीं बीजेपी नेता लगातार यह दावा कर रहे थे कि प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है और इसको राज्य सरकार छुपाने की कोशिश रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित का शव सेमिनार हाल में मिला था. उसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. वहीं एक अधिकारी ने पहचान न खुलासा करते हुए आग्रह करते हुए दावा किया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. इस रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि महिला डॉक्टर की हत्या यौन शोषण के बाद की गई है. यह मामला टाला थाने में दर्ज की गई है. एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि निश्चित रूप से महिला की हत्या यौन शोषण के बाद की गई है. यह खुदखुशी नहीं है.

वहीं चार पृष्ठों की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला के निजी अंगों के अलावा चेहरे, मुंह और आंखों से खून बह रहा था, जबकि नाखून, पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ पर चोट के निशान थे. पोस्टमार्टम के दौरान पीड़ित की मां भी मौजूद थी.

वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध सुबह 3 से 6 बजे के बीच हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गर्दन भी टूटी हुई पाई गई है. इससे मालूम होता है कि उसका गला भी दबाया गया. पुलिस को पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. कोलकाता पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है, इसमें उस विभाग के लोगों को भी शामिल किया गया है जहां महिला डॉक्टर कार्यरत थीं.

गुरुवार रात मेडिकल छात्रा के साथ ड्यूटी पर रहे 5 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है. वहीं शुक्रवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीता गोयल ने आरजीकर अस्पताल का दौरा किया है. इस घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय पैनल का गठन किया है. वहीं डॉक्टर की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसका नाम संजय राय है. अधिकारी ने बताया कि संजय राय अस्पताल में बेरोक-टोक घूमता है जो बाहरी व्यक्ति है. उसकी गतिविधियां सीधे तौर पर अपराध में शामिल लगता है.

जगदीप धनखड़ को हटाने की तैयारी में जुटा विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर

Tags

Doctor raped and murderedDoctor raped in KolkataGovernment Hospitalmurder of doctor
विज्ञापन