चेन्नई : IIT में पढ़ने का सपना हर बच्चे का होता है. लेकिन वहां पर एडमिशन मिल जाने के बाद छात्र सुसाइड क्यों कर लेते है ये सोचनीय विषय है.आईआईटी मद्रास के बीटेक थर्ड ईयर का छात्र हॉस्टल में आत्महत्या कर लिया. आईआईटी मद्रास के हॉस्टल का पिछले एक महीने में ये दूसरा मामला है. […]
चेन्नई : IIT में पढ़ने का सपना हर बच्चे का होता है. लेकिन वहां पर एडमिशन मिल जाने के बाद छात्र सुसाइड क्यों कर लेते है ये सोचनीय विषय है.आईआईटी मद्रास के बीटेक थर्ड ईयर का छात्र हॉस्टल में आत्महत्या कर लिया. आईआईटी मद्रास के हॉस्टल का पिछले एक महीने में ये दूसरा मामला है. IIT मद्रास की तरफ से घटना पर दुख व्यक्त किया गया. इंस्टीट्यूट ने छात्र के घर पर सूचना दे दी है. इंस्टीट्यूट ने घटना की जांच करने के लिए एक कमेटी गठित कर दी है.
आईआईटी मद्रास ने कहा कि कोरोना के बाद से इंस्टीट्यूट में हालत चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. हम धीरे-धीरे छात्र और फैकल्टी के लिए बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.
14 फरवरी को भी एक छात्र ने आत्महत्या
कर ली थी. छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी. पुलिस ने जब छात्र के कमरे की तलाशी ली तो कमरे एक नोट मिला जिसपर लिखा हुआ था कि किसी पर मुकदमा न किया जाए.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सुसाइड की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है. ऐसी घटनाओं के बारे में सोचकर चिंता होती है और उनके पेरेंट्स के बारे में सोचता हूं तो दिल दुखता हैं. 12 फरवरी को भी आईआईटी बॉम्बे के छात्र ने भी आत्महत्या कर ली थी. 18 साल का आईआईटी बॉम्बे का छात्र हॉस्टल की 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी.
अगर पूरे देश में बात करे तो सबसे अधिक सिक्किम के छात्र आत्महत्या करते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के 27 प्रतिशत छात्र आत्महत्या करते हैं. भारत में सबसे अधिक 15 से लेकर 29 वर्ष तक के छात्र आत्महत्या करते है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद