Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन आज, स्वर्वेद महामंदिर का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन आज, स्वर्वेद महामंदिर का करेंगे शुभारंभ

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन हैं. पीएम मोदी ने 17 दिसंबर को छोटा कटिंग मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकत की. इसके बाद 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले काशी तमिल संगमम पार्ट टू की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। […]

Advertisement
PM Modi
  • December 18, 2023 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन हैं. पीएम मोदी ने 17 दिसंबर को छोटा कटिंग मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकत की. इसके बाद 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले काशी तमिल संगमम पार्ट टू की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।

वीआईपी गेस्ट हाउस में विश्राम किए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में लोगों की बदल रही जिंदगी और केंद्र सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ पर खुशी जाहिर की. पीएम मोदी ने आगे भी लोगों की सेवा करने की बात कही. इन सबके बीच प्रधानमंत्री देर रात बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे और यहां पर उन्होंने विश्राम किया. पीएम मोदी आज वाराणसी को 19 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने के साथ ही स्वर्वेद महामंदिर में 25 हजार कुंडीय महायज्ञ में शिरकत करने के साथ ही महामंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।

काशी की जनता ने किया ऐतिहासिक स्वागत

तीन राज्यों के चुनावों में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद 17 दिसंबर को काशी के सांसद एवं पीएम मोदी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर काशी की जनता ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया. 26 घंटे के अपने काशी के 43वें दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी आज सुबह लगभग 10:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक वाराणसी में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

तीन लाख लोगों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर चौबेपुर उमरा स्थित स्वर्वेद मंदिर पहुंचेंगे. यहां 11 बजकर 15 मिनट तक मंदिर का निरीक्षण और इसकी भव्यता देखने के बाद पीएम मोदी 11 बजकर 20 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट तक मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और लगभग 3 लाख लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद पीएम का हेलीकॉप्टर यहां से 12 बजकर 30 मिनट पर सीधे उड़ान भरकर सेवापुरी के बरकी गांव पहुंचेगा. जहां पर 1 लाख लोगों की जनसभा स्थल पर पहुचेंगे. वहीं पीएम दोपहर लगभग 1 बजे से लेकर 2 बजकर 10 मिनट तक सभा स्थल पर ही आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण का हिस्सा बनेंगे और लाभार्थियों से यहां पर मुलाकात करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लगभग 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 3 बजकर 15 मिनट तक 19000 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement