भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु से आया है। 8 महीने के एक बच्चे के बाद 3 महीने की एक बच्ची में यह वायरस डिटेक्ट किया गया है।
नई दिल्ली। दुनियाभर में तांडव मचा चुकी कोरोना महामारी के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन में कहर मचा रखा है। भारत में इस वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु से आया है। 8 महीने के एक बच्चे के बाद 3 महीने की एक बच्ची में यह वायरस डिटेक्ट किया गया है। मालूम हो कि HMPV ज्यादातर बच्चों में ही फैलता है। वायरस के स्ट्रेन के बारे में अब तक पता नहीं चला है।
5 साल बाद चीन में आए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस रेस्पिरेटरी डिजीज को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह का दावा किया जा रहा है। खबरों की माने तो चीन में इस बीमारी ने इस तरह कहर बरपा रखा है कि अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहे। इस वायरस से निपटने के लिए चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ प्रोटोकॉल लागू किए हैं लेकिन आपातकाल जैसी कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि इससे दुनिया डरी हुई है क्योंकि कोविड के शुरुआत में चीन ने ऐसे ही ढीलापन दिखाया था।
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है। साथ ही अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाते हैं, किसी संक्रमित वस्तु को छूते हैं तब भी यह वायरस आपको पकड़ सकता है। इसके लक्षण संक्रमित होने के 3 से 4 दिन बाद दिखाई पड़ता है। इस वायरस का सबसे सामान्य लक्षण खांसी और बुखार है। इससे निमोनिया और ब्रोंकाइटिस का भी खतरा है। शरीर पर रैशेज हो सकते हैं।