नई दिल्ली: रूस में फंसे यात्रियों को लेने एयर इंडिया एयरलाइन आज गुरुवार (8 जून) को एक दूसरे विमान के जरिए सैन फ्रैंसिस्को रवाना हो गया है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया एयरलाइन की दिल्ली-सैन फ्रैंसिस्को फ्लाइट को मंगलवार (6 जून) को रूस के मगदान एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। वहीं इसके बाद से ही लगभग 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य रूस में ही फंसे थे। इतना ही नहीं एयर इंडिया ने इन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कल बुधवार (7 जून) को ही एक फेरी फ्लाइट रवाना कर दी थी।
एयर इंडिया एयरलाइन ने आज गुरुवार को ट्वीट के जरिए ये बताया है कि एयर इंडिया विमान एआई173डी मगदान से सैन फ्रैंसिस्कों के लिए 8 जून को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10:27 बजे रवाना हो चुका है। इसी रात 12:15 तक सैन फ्रैंसिस्को हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है। एयर इंडिया के मुताबिक यात्रियों को जल्द से जल्द रवाना करने के लिए एयरलाइन ने सैन फ्रैंसिस्को एयरपोर्ट पर काफी सहायता प्रदान की जाएगी ताकि यहां पहुंचने पर सभी पर्यटकों के क्लियरेंस से संबंधित औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
इस ट्वीट के जरिए एयर इंडिया ने कहा कि सैन फ्रैंसिस्को एयरपोर्ट पर मौजूद टीम यात्रियों की हर तरह से सहायता के लिए तैयार है। वह न केवल चिकित्सीय सेवा के लिए बल्कि उनके परिवहन की आवश्यकताओं और इसके बाद हो सकने वाली सहायता के लिए भी तैयार है।
दरअसल इससे पहले मंगलवार (6 जून) को दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को उड़ान संख्या एआई-173 216 को मगादान एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया था, क्योंकि बीच हवा में इसके एक इंजन में खराबी आ गई थी। इसके बाद रूस के मगादान एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।
IND vs AUS Live: भारत को पहली सफलता, बिना खाता खोले ख्वाजा लौटे पवेलियन
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…