नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो गया है। इस बार आम चुनाव 7 चरणों में होंगे। वहीं नतीजे 4 जून को आएंगे। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है लेकिन बिहार में महागठबधंन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक बात नहीं बनी है। दूसरी तरफ एनडीए ने […]
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो गया है। इस बार आम चुनाव 7 चरणों में होंगे। वहीं नतीजे 4 जून को आएंगे। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है लेकिन बिहार में महागठबधंन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक बात नहीं बनी है। दूसरी तरफ एनडीए ने सीट बंटवारे को लेकर लगभग रुख साफ कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर मामला कांग्रेस की वजह से फंसा हुआ है। क्योंकि एकतरफ कांग्रेस 12 से 15 सीटों की मांग कर रही है। वहीं दूसरी तरफ राजद इतनी सीटें देने को तैयार नहीं है। राजद , कांग्रेस को 7 से 8 सीट देना चाहती है और खुद 26 से 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी तो उतारना चाहती हैं।
सीट शेयरिंग को लेकर आज यानी 17 मार्च को बैठक संभव है। बता दें कि महागठबंधन में राजद,कांग्रेस, सीपीआईएम और सीपीआई शामिल है। वहीं बिहार में कुल लोकसभा सीटों की संख्या 40 है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजद एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी।