Advertisement

Seat Sharing: सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में फंसा पेंच, कांग्रेस ने मांगी इतनी सीटें

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो गया है। इस बार आम चुनाव 7 चरणों में होंगे। वहीं नतीजे 4 जून को आएंगे। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है लेकिन बिहार में महागठबधंन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक बात नहीं बनी है। दूसरी तरफ एनडीए ने […]

Advertisement
Seat Sharing: सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में फंसा पेंच, कांग्रेस ने मांगी इतनी सीटें
  • March 17, 2024 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान हो गया है। इस बार आम चुनाव 7 चरणों में होंगे। वहीं नतीजे 4 जून को आएंगे। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है लेकिन बिहार में महागठबधंन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक बात नहीं बनी है। दूसरी तरफ एनडीए ने सीट बंटवारे को लेकर लगभग रुख साफ कर दिया है।

महागठबंधन में फंसा पेंच

बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर मामला कांग्रेस की वजह से फंसा हुआ है। क्योंकि एकतरफ कांग्रेस 12 से 15 सीटों की मांग कर रही है। वहीं दूसरी तरफ राजद इतनी सीटें देने को तैयार नहीं है। राजद , कांग्रेस को 7 से 8 सीट देना चाहती है और खुद 26 से 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी तो उतारना चाहती हैं।

सीट शेयरिंग को लेकर बैठक संभव

सीट शेयरिंग को लेकर आज यानी 17 मार्च को बैठक संभव है। बता दें कि महागठबंधन में राजद,कांग्रेस, सीपीआईएम और सीपीआई शामिल है। वहीं बिहार में कुल लोकसभा सीटों की संख्या 40 है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में राजद एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी।

Advertisement