VIDEO: तमिलनाडु में बीजेपी की महिला नेता ने किसान नेता को थप्पड जड़ा, मारने के लिए उठाई चप्पल

पी. अय्याकन्नू वही किसान नेता हैं जिन्होंने पिछले साल विभिन्न तरीकों से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था. पी अय्याकन्नू की अगुवाई में ही किसानों ने नर कंकालों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था. तपती दोपहरी में नग्न होकर पीएमओ की तरफ दौड़ लगाई थी और भी कई तरीकों से सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी.

Advertisement
VIDEO: तमिलनाडु में बीजेपी की महिला नेता ने किसान नेता को थप्पड जड़ा, मारने के लिए उठाई चप्पल

Aanchal Pandey

  • March 9, 2018 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नई. तमिलनाडु के तिरुचेंदूर में बीजेपी की महिला नेता की किसान नेता से झड़प का मामला सामने आया है. झड़प इस कदर बढ़ गई कि बीजेपी नेता ने किसान नेता को थप्पड़ जड़ दिया और चप्पल उठा ली. बताया जा रहा है कि बीजेपी की महिला मोर्चा टीम की जिला सचिव नेल्लईयम्मल और किसान नेता पी. अय्याकन्नू के बीच तिरुचेंदूर में श्री सुब्रमनिया स्वामी मंदिर के बाहर कथित तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ पर्चे बांटने को लेकर विवाद हुआ था.

किसान नेता पी. अय्याकन्नू केंद्र सरकार के खिलाफ छपे हुए पर्चे बांट रहे थे. बीजेपी महिला मोर्चा नेता ने पर्चे बांटने पर ऐतराज जताया. इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि बीजेपी नेता ने किसान नेता को थप्पड़ रसीद करते हुए उन्हें मारने के लिए चप्पल उठा ली. इस घटना में किसान नेता द्वारा महिला नेता को अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं.

बताया जा रहा है कि अय्याकन्नू किसानों के एक समूह के साथ केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 100 दिनों की यात्रा कर रहे हैं. पिछले सप्ताह उन्होंने कन्याकुमारी तक मार्च निकाला था और केंद्र सरकार के खिलाफ पर्चे भी बांटे थे. इन पर्चो में ऋण माफी, खेती में फसलों के उत्पादन के बाद बेहतर मूल्य, बूढ़े किसानों के लिए पेंशन की मांग की गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी उन्हें किसी की तरफ से शिकायत नहीं मिली है.

जंतर-मंतर : विधायकों की वेतन वृद्धि के विरोध में तमिलनाडु के किसानों का चप्पल प्रदर्शन 

फिर से प्रदर्शन करने दिल्ली पहुंचे तमिलनाडु के किसान, पीएम आवास के सामने दिया धरना

Tags

Advertisement