हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस ने जब बगैर हेलमेट पहने स्कूटी चला रहे एक शख्स को रोका तो उसके साथ बैठी महिला पुलिसवालों से बदसलूकी करने लगी. इतना ही नहीं, दोनों ने पुलिसवालों को गालियां भी दीं. इस दौरान वहां खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया.
हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस उस वक्त सकते में आ गई जब बगैर हेलमेट पहने स्कूटी चला रहे युवक को रोकने पर उसके साथ बैठी महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगी. जिसके बाद स्कूटी चला रहा शख्स भी पुलिस पर आगबबूला हो गया और दोनों गाली-गलौज करने लगे. पास ही मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को करीब साढ़े 4 बजे ट्रैफिक पुलिस मलकपेट इलाके स्थित मूसरमबाग में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने अम्बरपेट से मूसरमबाग की ओर आ रहे एक स्कूटी सवार को रोक लिया. युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. पुलिस ने जब चालान काटने की बात कही तो युवक के साथ स्कूटी सवार महिला पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगी. दोनों पुलिस के साथ गाली-गलौज करने लगे.
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर बगैर जवाब दिए उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे. जब पुलिसवाले उनकी वीडियो बनाने लगे तो महिला और भड़क गई. इंस्पेक्टर ने महिला पुलिस को वहां बुलाया और दोनों को पकड़कर मलकपेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पुलिस स्टेशन पहुंचते ही दोनों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और वह माफी मांगने लगे. पुलिस ने उनका चालान काटने के बाद हिदायत दी और कोई केस दर्ज न करते हुए उन्हें जाने दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी हैदराबाद में देर रात कुछ रईसजादे हुड़दंग मचाते हुए पकड़े गए थे. पकड़े जाने पर वह पुलिस पर सत्ता के रसूख का रौब जमाने लगे. पुलिस ने बगैर किसी प्रभाव में आते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया और उन्हें अरेस्ट किया.
जंगल की अवैध कटाई की शिकायत करने वाले दलित युवक को वनकर्मियों ने जबरन पिलाई पेशाब