नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार (4 जुलाई) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के साथ अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे। विद्रोह के बाद पुतिन की यह पहली भागीदारी होगी […]
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार (4 जुलाई) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के साथ अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे।
दरअसल पिछले हफ्ते मॉस्को को हिलाकर रख देने वाले अल्पकालिक सशस्त्र विद्रोह के बाद एक बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यह पहली भागीदारी होगी। इसके अलावा भारत की अध्यक्षता में एससीओ का शिखर सम्मेलन, समूह के नए स्थायी सदस्य के तौर पर ईरान का शानदार स्वागत करने के लिए भी तैयार है। यह शिखर सम्मेलन भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर 3 साल से ज्यादा वक्त से चलते आ रहे गतिरोध की पृष्ठभूमि और पीएम नरेंद्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के 2 हफ्ते बाद होने जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार इस शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग, संपर्क और व्यापार को बढ़ावा देने पर चर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि भारत एससीओ के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। साथ ही इस साल भारत ने मई में गोवा में 2 दिवसीय सम्मेलन में एससीओ के विदेश मंत्रियों की मेजबानी की थी।
Haryana: कुंवारों को भी मिलेगी पेंशन… इतने उम्र वालों को मिलेगा लाभ