नई दिल्ली। गोवा में आज से SCO विदेश मंत्री सम्मेलन 2023 का शुभारम्भ हो गया है। जिसकी मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। यह दो दिवसीय बैठक जो कल यानी 5 मई तक चलेगा। इस बैठक में राजनीतिक व क्षेत्रीय चुनौतियों पर चर्चा होगी। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी पहुंचे गोवा इस […]
नई दिल्ली। गोवा में आज से SCO विदेश मंत्री सम्मेलन 2023 का शुभारम्भ हो गया है। जिसकी मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। यह दो दिवसीय बैठक जो कल यानी 5 मई तक चलेगा। इस बैठक में राजनीतिक व क्षेत्रीय चुनौतियों पर चर्चा होगी।
इस बैठक में भारत के तरफ से SCO में शामिल सभी देशों को न्योता भेजा गया था। भारत का न्योता स्वीकार कर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी अपनी टीम के साथ सुमित में शामिल होने गोवा पहुंच चुके है।
SCO Meeting: Russia Foreign Minister Lavrov arrives in Goa, to hold bilateral with Jaishankar today
Read @ANI Story | https://t.co/aLwsm6RQRc#SCO2023 #Lavrov #jaishankar #Goa pic.twitter.com/uItf7utd6W
— ANI Digital (@ani_digital) May 4, 2023
भारत को इस साल SCO विदेश मंत्री सम्मेलन 2023 का कार्यभार संभालने का दायित्व मिला है। जिसके चलते भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर इस बैठक की मेजबानी कर रहे हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकत SCO के सेक्रेटरी जनरल झांग मिंग से भी हुई।
#WATCH | External Affairs Minister Dr S Jaishankar meets SCO Secretary-General Zhang Ming at Shanghai Cooperation Organisation's (SCO) foreign ministers' meeting in Goa. pic.twitter.com/LUeBuPL2gL
— ANI (@ANI) May 4, 2023
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता