Advertisement

SCO समिट: विदेश मंत्री जयशंकर ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, कहा- टेरर फंडिंग लगे रोक

पणजी। गोवा में चल रही शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टेरर फंडिंग का मुद्दा उठाया है। उन्होंने एससीओ से आतंकवाद का मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है। SCO मीटिंग में शामिल हुए पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों के विदेश मंत्रियों के सामने एस जयशंकर […]

Advertisement
SCO समिट: विदेश मंत्री जयशंकर ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, कहा- टेरर फंडिंग लगे रोक
  • May 5, 2023 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पणजी। गोवा में चल रही शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टेरर फंडिंग का मुद्दा उठाया है। उन्होंने एससीओ से आतंकवाद का मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया है। SCO मीटिंग में शामिल हुए पाकिस्तान, चीन और अन्य देशों के विदेश मंत्रियों के सामने एस जयशंकर ने साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आतंकवाद से आंख मूंद लेना हानिकारक

एस जयंशकर ने एससीओ मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद से आंखे मूंद लेना समूह के सुरक्षा हितों के लिए काफी हानिकारक होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों को बिना किसी भेदभाव के रोका जाना चाहिए। जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी, चीन के विदेश मंत्री किन गैंग और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के मौजूदगी में ये बातें कही।

पाक के विदेश मंत्री से नहीं मिलाया हाथ

बता दें कि बैठक से पहले एस जयशंकर ने मंच पर सबके सामने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से दुआ सलामी की, हालांकि उन्होंने हाथ नहीं मिलाया। नमस्ते के दौरान बिलावल ने भी जयशंकर के सामने हाथ जोड़े थे। एस जयशंकर और बिलावल भुट्टो की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

Advertisement