पटना: सीएम नीतीश कुमार ने अपनी लंदन यात्रा के क्रम में आज यानी 8 मार्च को साइंस म्यूजियम लंदन का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने साइंस म्यूजियम की जानकारी ली. सीएम नीतीश ने कहा कि पटना में बन रहे साइंस सिटी को उसी के अनुरुप तैयार किया जाएगा. पटना में साइंस सिटी के निर्माण […]
पटना: सीएम नीतीश कुमार ने अपनी लंदन यात्रा के क्रम में आज यानी 8 मार्च को साइंस म्यूजियम लंदन का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने साइंस म्यूजियम की जानकारी ली. सीएम नीतीश ने कहा कि पटना में बन रहे साइंस सिटी को उसी के अनुरुप तैयार किया जाएगा. पटना में साइंस सिटी के निर्माण के पश्चात् यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को विज्ञान के सिद्धांतों को सरलता से समझने में सुविधा होगी, जिससे विज्ञान में उनकी रुचि बढ़ेगी।
इस मौके पर सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पूर्व मंत्री संजय कुमार झा, ग्लोबल इंगेजमेंट साइंस म्यूजियम ग्रुप की निदेश हेलेन जोनस और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार बुधवार से करीब एक सप्ताह की छुट्टी पर निकले हैं, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार कुछ दिन ब्रिटेन में हैं. इसी यात्रा की वजह से पश्चिम चंपारण जिले में पीएम मोदी की रैली में सीएम नीतीश कुमार भाग नहीं ले सके थे. वो दिल्ली के लिए बुधवार की शाम में ही रवाना हो गए थे. नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा और पूर्व मंत्री भी गए हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार काफी समय से ब्रिटेन में एक विज्ञान संग्रहालय का दौरा करने के लिए प्लान बना रहे थे, अगले सप्ताह सीएम नीतीश कुमार के लौटने की संभावना है।
Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण