नई दिल्ली. विज्ञान और हिंदुत्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रियों की बयानवाजी जारी है. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस में कहा कि स्टीफन हॉकिंग का मानना था कि वेद आइंस्टीन की थ्योरी से भी आगे हैं. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हिंदुत्व की हर प्रथा और परंपरा विज्ञान की विचारधारा से ओत-प्रोत हैं. वे इंफाल में 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हर आधुनिक उपलब्धि हमारे प्राचीन वैज्ञानिक उपलब्धियों का विस्तार ही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुप्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने कहा था कि वेदों में निहित सूत्र अल्बर्ट आइंस्टीन के E = mc2 के सापेक्षता के सिद्धांत से भी बेहतर है. उन्होंने कहा कि वेद एक थ्योरी है जो आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत से भी आगे की चीज है. जब उनके इस दावे का सोर्स बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि पहले खोजिए अगर इसकी जानकारी ना मिले तो हमारे पास दिल्ली आकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, ‘मैंने एक ओपन फोरम में कहा है. मैंने सोचा कि इसे याद दिलाया जाना चाहिए.’
बता दें कि अगर आप सर्च इंजन गूगल पर स्टीफन हॉकिंग और वेद से संबंध में तलाश करेंगे तो कई लिंक मिल जाएंगे. इनमें www.servveda.org भी शामिल है, इस वेबसाइट को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक रिसर्च ऑन वेदाज संचालित करता है. डॉक्टर हर्षवर्धन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की अपनी समृद्ध परंपरा रही है, खोज तथा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल का लंबा इतिहास रहा है.
केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने डार्विन के बाद न्यूटन की लॉ ऑफ मोशन थ्योरी को किया चैलेंज
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…