Heavy Rain:यूपी में बारिश को लेकर आज कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए कौन से जिलें हैं शामिल

लखनऊः प्रदेश में लगातार बारिश हो रही। बारिश को देखते हुआ यूपी के कई जिलों में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल नोएडा में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर डीएम सुहास एल वाई ने 10 अक्टूबर को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों […]

Advertisement
Heavy Rain:यूपी में बारिश को लेकर आज कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए कौन से जिलें हैं शामिल

Satyam Kumar

  • October 10, 2022 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊः प्रदेश में लगातार बारिश हो रही। बारिश को देखते हुआ यूपी के कई जिलों में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है.

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

नोएडा में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर डीएम सुहास एल वाई ने 10 अक्टूबर को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. गाजियाबाद डीएम ने भी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. कानपुर देहात में जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते जारी रेड अलर्ट को देखते हुए 10 अक्टूबर 2022 के दिन सभी सरकारी, अर्धसरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा है.

वहीं एटा जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने 10 अक्टूबर को जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा है. जिले में लगातार बारिश के चलते तीन दिन से स्कूल बंद हैं.

पीलीभीत में पिछले 24 घंटे में दो भिन्न जगहों पर दीवार गिरने से दबकर दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शहर में जलजमाव होने से लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा हैं. खेतों में जलभराव के चलते धान की फसलें भी डूब रही हैं.

मुरादाबाद जिले के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कल 10 अक्टूबर को 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिये है. फिरोजाबाद और बिजनोर में भी बारिश के चलते जिला अधिकारी ने 10 व 11 अक्टूबर को जिले के सभी विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए हैं. फर्रुखाबाद में 1 से 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में 10 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा है. मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने भी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. बागपत के जिलाधिकारी राज कमल यादव ने भी 12वीं तक के विद्यालयों को कल बंद रखने की घोषणा की है.

लखनऊ में भी स्कूल बंद

लखनऊ में सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में डीएम नेआदेश जारी कर दिया है. वहीं कानपुर जिलाधिकारी विशाख ने 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में 10 अक्टूबर को अवकाश दिया है. अलीगढ़ में तेज बारिश के अलर्ट के चलते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने स्कूलों की छुट्टी अगले 2 दिन तक 10 और 11 अक्टूबर तक कर दी है.

12 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी बारिश का कहर देखने को मिला, जहां जिले में दो मकान व दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत और 10 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. बिजली घरों में जलजमाव के कारण सैकड़ो गांवों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई है.

Advertisement