कड़ाके की ठंड से UP में कहाँ-कहाँ बंद है स्कूल, जानिए यहाँ

UP School Closed: ठंड का प्रकोप बढ़ने से देश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के मौसम के कारण कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलना खतरनाक हो सकता है। ऐसे […]

Advertisement
कड़ाके की ठंड से UP में कहाँ-कहाँ बंद है स्कूल, जानिए यहाँ

Amisha Singh

  • January 10, 2023 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

UP School Closed: ठंड का प्रकोप बढ़ने से देश के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के मौसम के कारण कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में कई राज्यों और जिलों में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. आज हम आपको बताएंगे कि उत्तर प्रदेश के किन जिलों में स्कूल बंद हैं और कब तक छुट्टियां हैं।

 

इन ज़िलों में बंद है स्कूल

यूपी की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं. वहीं, आगरा में 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए। इधर, प्रयागराज बीएसए ने जिले में 8-10 जनवरी के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा बलिया और हरदोई के स्कूल 12वीं कक्षा के लिए 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। जबकि बुलंदशहर में डीएम ने 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी तय कर दी है. मैनपुरी के डीएम ने जिले की 8वीं क्लास के लिए 12 जनवरी तक छुट्टी का आदेश दिया है.

 

राजधानी में भी स्कूल बंद

गौरतलब है कि झारखंड,बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी ठंड को देखते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश दे दिया है. रविवार को एडवाइज़री जारी करते हुए दिल्ली सरकार ने 15 जनवरी तक दिल्ली के सभी स्कूलों को ठंड के चलते बंद रखने का आदेश दिया है. यह एडवाइज़री दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से निजी स्कूलों पर भी लागू होती है. गौरतलब है कि दिल्ली में आठ जनवरी तक ही सर्दी की छुट्टी थी. ज्यादातर प्राइवेट स्कूल सोमवार से खुलने वाले थे. इसी बीच घटते तापमान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखें.

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement