Pune schools colleges opening महाराष्ट्र: Pune schools colleges opening पुणे में 1 फरवरी से सभी स्कूल और कॉलेज को खोलने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा पुणे के स्कूल-कॉलेज में 15 से 18 साल की उम्र के छात्रों को कोरोना वैक्सीनेशन दी जाएगी. इसकी जानकारी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने एक प्रेस […]
महाराष्ट्र: Pune schools colleges opening पुणे में 1 फरवरी से सभी स्कूल और कॉलेज को खोलने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा पुणे के स्कूल-कॉलेज में 15 से 18 साल की उम्र के छात्रों को कोरोना वैक्सीनेशन दी जाएगी. इसकी जानकारी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी हैं. अजित पवार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ पुणे के संरक्षक मंत्री भी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उनहोंने कहा कि स्टूडेंट को स्कूल या कॉलेज भेजना है या नहीं इसका फैसला अभिभावक ही तय करेंगे. जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहेंगे उन्हें इसकी छूट होगी.
राज्य सरकार ने 23 जनवरी से सभी स्कूल को खोलने की इजाजत दी थी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नीय प्रशासन को यह अधिकार दिया है कि अपने जिले के स्कूलों को खुले रखना है या बंद. महाराष्ट्र के कई जिलों में सोमवार से ही स्कूलों को खोला जा चूका है. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पुणे के स्कूल को बंद कर दिया गया था.
अजित पवार ने कहा कि स्कूल खुलने पर स्कूल में भेजने का निर्णय सिर्फ अभिभावक ही लेंगे. कक्षा 1वीं से 8वीं तक हाफ डे और 9वीं से 12वीं तक फुल डे टाइम चलेगी.
अजित पवार ने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन स्कूल और कॉलेज में दी जाएंगी. इसके लिए मोबाइल वैन के माध्यम से वैक्सीनेशन मुहिम चलाई जाएगी.