लंच ब्रेक के दौरान गिरी स्कूल की दीवार, बेंच सहित 10 फीट नीचे गिरे बच्चे, VIDEO वायरल

वडोदरा/गांधीनगर: गुजरात के वडोदरा से एक दिल-दहला देना वाला वीडियो सामने आया है. यहां श्री नारायण स्कूल में दूसरी मंजिल पर कमरे की एक दीवार गिर गई, जिससे 4 बच्चे बेंच सहित 10 फीट नीचे गिर गए. इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 4 बच्चे बेंच समेत 10 फीट नीचे […]

Advertisement
लंच ब्रेक के दौरान गिरी स्कूल की दीवार, बेंच सहित 10 फीट नीचे गिरे बच्चे, VIDEO वायरल

Vaibhav Mishra

  • July 20, 2024 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

वडोदरा/गांधीनगर: गुजरात के वडोदरा से एक दिल-दहला देना वाला वीडियो सामने आया है. यहां श्री नारायण स्कूल में दूसरी मंजिल पर कमरे की एक दीवार गिर गई, जिससे 4 बच्चे बेंच सहित 10 फीट नीचे गिर गए. इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में 4 बच्चे बेंच समेत 10 फीट नीचे गिरते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें एक छात्र को सिर पर चोट आई है. वहीं, तीन बच्चों को हल्की चोटें हैं.

बच्चों को नहीं आईं गंभीर चोटें

जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार-19 जुलाई के दोपहर करीब 12:30 बजे की है. घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि दीवार के ठीक पीछे एक शेड था, इसकी वजह से बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आईं. बच्चे पहले शेड पर गिरे और फिर नीचे जमीन पर आए. इस वजह से उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं. फिलहाल दीवार गिरने की वजह पता लगाई जा रही है.

पेरेंट्स एसोसिएशन का प्रदर्शन

बता दें कि इस घटना के बाद वडोदरा पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल संचालक के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. इसके साथ ही आज यानी शनिवार को पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूल संचालक के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस स्कूल संचालक को जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है. इसके साथ ही स्कूल मैनेजमेंट पर भी कार्रवाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें-

गुजरात में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ऑयल टैंकर में घुसी कार, 10 लोगों की मौत

Advertisement