School Reopening हरियाणा . School Reopening देशभर में कोरोना महामारी के चलते के कई राज्यों में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के स्कूल बंद है. सभी राज्यों में बच्चो को ऑनलाइन माध्यम पढ़ाया जा रहा है. इस बीच हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूलों Haryana Schools को […]
हरियाणा . School Reopening देशभर में कोरोना महामारी के चलते के कई राज्यों में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के स्कूल बंद है. सभी राज्यों में बच्चो को ऑनलाइन माध्यम पढ़ाया जा रहा है. इस बीच हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूलों Haryana Schools को खोलने का फैसला लिया है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल (State Education Minister Kanwar Pal) ने बताया कि राज्य में 11वीं और 12वीं के लिए स्कूल 1 फ़रवरी से खोले जाएंगे। इस दौरान सभी छात्रों को कोरोना नियमो का पालन करना होगा और मास्क, सॉइल डिस्टैन्सिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
Schools to open for students of classes 10th, 11th & 12th from Feb 1 in Haryana: State Education Minister Kanwar Pal
— ANI (@ANI) January 25, 2022
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस सन्दर्भ में सभी स्कूल जल्द विस्तृत आदेश जारी करेंगे। बता दें राज्य सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को देखते हुए एक जनवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान 12 जनवरी तक बंद कर दिए थे, जिसके बाद इस अवधि को 26 जनवरी तक बड़ा दिया गया था. बीते दिन हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने 33 फीसदी बच्चों के साथ नौवीं-बारहवीं के स्कूल खोलने का प्रस्ताव पेश किया था. सरकार बच्चो के स्कूल को खोलने से पहले कोरोना के नए मामलों में कमी व 15-18 साल के स्कूली बच्चों का टीकाकरण पूरा होने का इंतजार कर रही है. वहीँ शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि स्कूल खोलने पर विस्तृत विवरण जल्द जारी किए जाएंगे.