नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलो को देखते हुए आज से दिल्ली में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल खुल गए है. आज सुबह -सुबह राजधानी में छोटे बच्चे बसों में सवार होकर स्कूल जाते दिखाई दिए. सभी स्कूलों में बच्चो की सुरक्षा के लिए कोविड-19 नियमो का पालन कराया जा रहा है. हलांकि स्कूल खुलने के बाद भी प्राइमरी सेक्शन में बच्चो की भीड़ कम ही देखने को मिली। वहीँ दिल्ली में उच्च माध्यमिक के लिए स्कूल पहले ही खोले जा चुके है.
– हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला होगा.
– बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से शेयर नहीं करने की सलाह देने की बात कही है.
– लंच ब्रेक को किसी ओपन एरिया में अलग-अलग समय पर रखने की सलाह दी गई है.
– सीटिंग अरेंजमेंट इस तरह से किया जाए कि एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था हो. यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल के कॉमन एरिया की साफ-सफाई नियमित तौर पर हो रही है.
– सभी स्कूलों के टॉयलेट में साबुन और पानी का इंतजाम सही तरीके से होना चाहिए
स्कूल परिसर में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और मास्क आदि की उपलब्धता है.
– बच्चों के साथ-साथ स्टाफ के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
प्रदेश में सभी स्कूलों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी टीचर्स और ऑफिस स्टाफ पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड होना चाहिए, यदि ऐसा नहीं है तो इसपर प्रमुखता देनी होगी।
वही कर्नाटक में भी आज से प्राइमरी से कक्षा 10वीं के स्कूल खुल रहे है. हलाकि उच्च माध्यमिक के स्कूल और कॉलेज को प्रशासन ने हिजाब विवाद के चलते 16 फ़रवरी तक बंद करने के निर्देश दिए है. आज कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब विवाद को लेकर फिर सुनवाई होनी है, जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…