Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • School Girl Tanya Become Jain Monk: 10वीं में पढ़ने वाली तान्या बनेंगी जैन साध्वी, जानें क्यों त्याग रहीं सांसारिक मोह माया

School Girl Tanya Become Jain Monk: 10वीं में पढ़ने वाली तान्या बनेंगी जैन साध्वी, जानें क्यों त्याग रहीं सांसारिक मोह माया

School Girl Tanya Become Jain Monk: पंजाब की लुधियाना में रहने वाली तान्या जैन 16 साल की उम्र में जैन साध्वी (Jain Sant or Sadhvi) की दीक्षा लेने जा रही हैं. तान्या पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की दसवीं की छात्रा हैं. वह सभी सांसारिक मोह माया को त्याग रायकोट में 10 फरवरी को जैन साध्वी बनने जा रही हैं.

Advertisement
sixteen year old girl tanya jain from ludhiana punjab to take diksha and will becom jain monk
  • February 8, 2019 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लुधियाना. आज हर इंसान सांसारिक मोह माया में उलझा हुआ है. न चाहते हुए भी वह सांसारिक बंधनों में ही बंधा रहता है. पूरा जीवन धन और लोभ को अर्जित करने में गुजार देता है. लेकिन इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे निकल कर आते हैं जो सभी सांसारिक मोहमाया को त्याग कर धर्म और अध्यात्म के रास्ते पर निकल जाते हैं और समाज को सही राह पर ले जाने का प्रयास करते हैं.

ऐसा ही एक उदाहरण है, पंजाब के लुधियाना की रहने वालीं तान्या जैन का. तान्या की उम्र 16 साल है. वह 10 फरवरी को जैन साध्वी की दीक्षा लेने जा रही हैं. महज सोलह साल की उम्र में घर-परिवार को त्याग कर वह धर्म और वैराग्य की राह पर चली जाएंगी. आज के जमाने में यह एक कठिन राह मालूम हो सकती है लेकिन तान्या ने जैन संत बनने की सालों पहले ही ठान ली थी.

5 साल की उम्र में ही सोच लिया था साध्वी बनना है-
तान्या का कहना है कि उन्होंने महज 5 साल की उम्र में ही निर्णय कर लिया था कि वह दीक्षा लेकर जैन साध्वी बनेंगी. पहले तान्या की मां ने इसके लिए अनुमति नहीं दी थी लेकिन बाद में उन्होंने हां कर दी. तान्या की बड़ी बहन भी साध्वी हैं. इनका कहना है कि वह साध्वी बनकर समाज को सही राह दिखाएंगी और युवाओं का मार्ग प्रशस्त करेंगी.

10वीं में पढ़ रहीं तान्या-
10 फरवरी को जैन साध्वी की दीक्षा लेने वालीं तान्या जैन बचपन से ही जैन साधु-संतों के संपर्क में रहीं. वर्तमान में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10 वीं की पढ़ाई कर रही हैं. इनकी बहन मुस्कान जो साध्वी बन गई हैं, उन्होंने भी 8वीं तक ही पढ़ाई की थी और फिर घर-परिवार छोड़कर दीक्षा ले ली थी. अब लुधियाना जिले के रायकोट स्थित जैन स्थानक में 10 फरवरी को जैन साध्वी तान्या को दीक्षा ग्रहण करवाएंगे.

Engineers turn Naga Sadhus in Kumbh Mela: कुंभ मेले के दौरान इंजीनियर से लेकर मैनेजमेंट ग्रेजुएट तक, 10 हजार लोग बने नागा साधु

Rashtriya Kamdhenu Aayog: गो-संरक्षण के लिए नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने दी राष्ट्रीय कामधेनु आयोग को मंजूरी

Tags

Advertisement