School College Reopen After Lockdown: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक इंटरव्यू में कहा कि 15 अगस्त के बाद देशभर में स्कूल कॉलेज खुलेंगे. डॉ निशंक ने एक इंटरव्यू में ये बात कही. मनीष सिसोदिया ने भी डॉ निशंक को पत्र लिखकर कोरोना के अस्तित्व में आने के बाद स्कूल कॉलेजों की भूमिका नए सिरे से तय की जानी चाहिए.
नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन के चलते पिछले करीब चार महीने से बंद स्कूल कॉलेज कब खुलेंगे ये जवाब हर अभिभावक और छात्र के मन में है. इस बारे में सरकार के पास भी कोई जवाब नहीं था लेकिन अब इसका जवाब मिल गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूल और कॉलेजों को 15 अगस्त के बाद फिर से खोला जाएगा. एक इंटरव्यू में रमेश पोखरियाल निशंक ने ये बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित हों ऐसी कोशि हो रही है
इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एचआरडी मिनिस्टर डॉ निशंक को पत्र लिखकर स्कूल-कॉलेजों को दोबारा खोलने की योजना के बारे में अपनी राय दी थी और उनसे सुझाव मांगा था. दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने ट्वीट तक इस बात की जानकारी भी लोगों से साझा की थी. मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा था कि समय आ गया है कि कोरोना के सहअस्तित्व को स्वीकार करते हुए देश में स्कूलों की भूमिका नए सिरे से तय की जाए..
मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि कोरोना के साथ जीने के दौरान दुनिया में शिक्षा में बड़े बदलाव होंगे और उस बदलाव के साथ हमें भी अपनी शिक्षा व्यवस्था में बदलाव करना होगा.
उन्होंने ये भी लिखा आवश्यकतानुसार स्कूलों का पुनर्निर्माण करने की हमें पहल करनी होगी. उन्होंने लिखा कि हम इंतजार न करें कि अन्य देश कुछ कर लें, तो हम उसकी नकल करें. मनीष सिसोदिया ने ये भी सुझाव दिया कि शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों और स्कूलों को भी सीखने और जिम्मेदार बनने की जरूरत है. कोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली के सभी स्कूल- कॉलेज मार्च महीने से बंद हैं. कई स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं लेकिन ऑनलाइन शिक्षा कितने बच्चों को मिल रही है इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है.