नई दिल्लीः आगरा में शीतलहर और कोहरे के कारण से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में दो दिन का अवकाश और बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी की तरफ से 29 व 30 को भी सभी बोर्ड के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। अब नए वर्ष में स्कूल खुलेंगे क्योंकि 31 दिसंबर को […]
नई दिल्लीः आगरा में शीतलहर और कोहरे के कारण से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में दो दिन का अवकाश और बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी की तरफ से 29 व 30 को भी सभी बोर्ड के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। अब नए वर्ष में स्कूल खुलेंगे क्योंकि 31 दिसंबर को रविवार है और एक जनवरी से अधिकतर स्कूलों में अवकाश शुरू हो रहे हैं।
कोहरे की चादर दोपहर तक नहीं हट रही है। इस कारण से बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावकों को परेशानी हो रही थी। जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार का अवकाश का एलान किया है। बृहस्पतिवार को भी ठंड और कोहरा जारी रहा। अब जिलाधिकारी ने शुक्रवार और शनिवार का भी अवकाश का एलान किया है। इसके बाद रविवार रहेगा।
वहीं अवकाश घोषित होने के बाद भी कई स्कूल खोले जाने की शिकायत मिल रही है। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स (टीम पापा) के संस्थापक मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को कई विद्यालय खुले रहे, जो जिलाधिकारी के निर्देश की अवहेलना है। इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई दर्ज की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि सभी बोर्ड के स्कूलों में दो दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया है। कोई स्कूल खुला मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।