SchooL Chalo Abhiyan: लखनऊ, यूपी की सत्ता में दोबारा स्थापित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की बेसिक शिक्षा सुधारने के लिए स्कूल चलो मिशन (SchooL Chalo Abhiyan) का अभियान शुरू किया है. इस मिशन का लक्ष्य राज्य के पिछले जिलों में साक्षरता दर को सुधारना और मुख्यधारा में लाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]
लखनऊ, यूपी की सत्ता में दोबारा स्थापित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की बेसिक शिक्षा सुधारने के लिए स्कूल चलो मिशन (SchooL Chalo Abhiyan) का अभियान शुरू किया है. इस मिशन का लक्ष्य राज्य के पिछले जिलों में साक्षरता दर को सुधारना और मुख्यधारा में लाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्रावस्ती जनपद से इस प्रदेशव्यापी स्कूल अभियान की शुरूआत की है. बता दे कि श्रावस्ती उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े साक्षरता दर वालों जिलों में है।
मुख्यमंत्री योगी ने इस कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुनियादी शिक्षा को सुधारने के लिए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को स्कूलों को गोद ले. उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि एक स्कूल को गोद लेकर वहां पर बुनियादी सुविधा का उपलब्ध कराएंगे तो साक्षरता दर में निश्चित तौर पर सुधार होगा।
श्रावस्ती जिले में कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा कि जब बुनियादी शिक्षा व्यवस्था सुधर जाएगी तो आगे की शिक्षा भी अपने आप दुरूस्त हो जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के स्कूल बदहाल थे और प्रदेश मेम पढ़ने लिखने का माहौल ठीक नहीं था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का लगातार प्रयास हो रहा है।