Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SchooL Chalo Abhiyan: यूपी में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान, सीएम योगी ने कहा- बुनियादी शिक्षा सुधरी तो आगे की राह होगी दुरूस्त

SchooL Chalo Abhiyan: यूपी में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान, सीएम योगी ने कहा- बुनियादी शिक्षा सुधरी तो आगे की राह होगी दुरूस्त

SchooL Chalo Abhiyan: लखनऊ, यूपी की सत्ता में दोबारा स्थापित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की बेसिक शिक्षा सुधारने के लिए स्कूल चलो मिशन (SchooL Chalo Abhiyan) का अभियान शुरू किया है. इस मिशन का लक्ष्य राज्य के पिछले जिलों में साक्षरता दर को सुधारना और मुख्यधारा में लाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]

Advertisement
SchooL Chalo Abhiyan:  यूपी में शुरू हुआ स्कूल चलो अभियान, सीएम योगी ने कहा- बुनियादी शिक्षा सुधरी तो आगे की राह होगी दुरूस्त
  • April 4, 2022 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

SchooL Chalo Abhiyan:

लखनऊ, यूपी की सत्ता में दोबारा स्थापित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की बेसिक शिक्षा सुधारने के लिए स्कूल चलो मिशन (SchooL Chalo Abhiyan) का अभियान शुरू किया है. इस मिशन का लक्ष्य राज्य के पिछले जिलों में साक्षरता दर को सुधारना और मुख्यधारा में लाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्रावस्ती जनपद से इस प्रदेशव्यापी स्कूल अभियान की शुरूआत की है. बता दे कि श्रावस्ती उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े साक्षरता दर वालों जिलों में है।

जनप्रतिनिधि स्कूलों को गोद ले

मुख्यमंत्री योगी ने इस कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुनियादी शिक्षा को सुधारने के लिए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को स्कूलों को गोद ले. उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि एक स्कूल को गोद लेकर वहां पर बुनियादी सुविधा का उपलब्ध कराएंगे तो साक्षरता दर में निश्चित तौर पर सुधार होगा।

बेसिक शिक्षा सुधरी तो साक्षरता दर दुरूस्त होगी

श्रावस्ती जिले में कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा कि जब बुनियादी शिक्षा व्यवस्था सुधर जाएगी तो आगे की शिक्षा भी अपने आप दुरूस्त हो जाएगी।

2017 से पहले बदहाल थे स्कूल

मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के स्कूल बदहाल थे और प्रदेश मेम पढ़ने लिखने का माहौल ठीक नहीं था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का लगातार प्रयास हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

Advertisement