मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार को 21 बच्चों से भरी स्कूल की बस पानी में डूबने का मामला सामने आया है. यह घटना मेरठ के परतापुर में चंदसारा हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास की है. यहा हुए जलभराव में एक स्कूल बस पूरी तर से डूब चुकी थी, हालांकि इन सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. इस घटना के दौरान सलमान अहमद के एक शख्स ने काफी बहादुरी दिखाते हुए पानी में छलांग मारकर बाकी गांव वालों के साथ मिलकर बच्चों से भरी बस को खाली करवाया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों का बचा लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्कूल बस दोपहर को छुट्टी होने के बाद सभी बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी. तभी अंडरपास क्रॉस करते समय यह बस उसी में फंस गई. खबर है कि अंडरपास में भारी बारिश के बाद से ही पानी भरा हुआ था. इसके बावजूद स्कूल बस ड्राइवर ने रिस्क लेते हुए धीरे-धीरे बस निकालने की कोशिश की. इसके बाद यह स्कूल बस गहरे पानी में फंस गई. स्कूल बस पानी में इतनी डूब चुकी थी बस का केवल ऊपर का ही हिस्सा नजर आ रहा था.
बस के पानी में फंसने के बाद बच्चे जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे. तभी वहां मौजूद सलमान अहमद नाम के शख्स ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, हालांकि बाद में सभी गांव वालों में मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसी हालत, भयंकर जाम, गाजियाबाद में सड़क धंसी
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…