Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बारिश के बाद मेरठ में डूबी बच्चों से भरी स्कूल बस, इस शख्स ने जान पर खेलकर बचाई बच्चों की जान

बारिश के बाद मेरठ में डूबी बच्चों से भरी स्कूल बस, इस शख्स ने जान पर खेलकर बचाई बच्चों की जान

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 21 बच्चों से भरी स्कूल बस पानी में डूबने का मामला सामने आया है. बस में मौजूद सभी बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि यह स्कूल बस भारी बारिश के बाद चंदसारा हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास में हुए जलभराव के बीच फंस गई थी.

Advertisement
school bus completely submerged under a waterlogged railway underpass in meerut
  • July 28, 2018 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई भारी बारिश के बाद शुक्रवार को 21 बच्चों से भरी स्कूल की बस पानी में डूबने का मामला सामने आया है. यह घटना मेरठ के परतापुर में चंदसारा हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास की है. यहा हुए जलभराव में एक स्कूल बस पूरी तर से डूब चुकी थी, हालांकि इन सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. इस घटना के दौरान सलमान अहमद के एक शख्स ने काफी बहादुरी दिखाते हुए पानी में छलांग मारकर बाकी गांव वालों के साथ मिलकर बच्चों से भरी बस को खाली करवाया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों का बचा लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्कूल बस दोपहर को छुट्टी होने के बाद सभी बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी. तभी अंडरपास क्रॉस करते समय यह बस उसी में फंस गई. खबर है कि अंडरपास में भारी बारिश के बाद से ही पानी भरा हुआ था. इसके बावजूद स्कूल बस ड्राइवर ने रिस्क लेते हुए धीरे-धीरे बस निकालने की कोशिश की. इसके बाद यह स्कूल बस गहरे पानी में फंस गई. स्कूल बस पानी में इतनी डूब चुकी थी बस का केवल ऊपर का ही हिस्सा नजर आ रहा था.

बस के पानी में फंसने के बाद बच्चे जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे. तभी वहां मौजूद सलमान अहमद नाम के शख्स ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, हालांकि बाद में सभी गांव वालों में मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

दिल्ली में बाढ़ का खतरा Live: हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने से चेतावनी स्तर छू रही यमुना, निचले इलाकों में भर सकता है पानी

Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसी हालत, भयंकर जाम, गाजियाबाद में सड़क धंसी

 

Tags

Advertisement