Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खौफनाक नजारा! महिला के बदन से 2 घंटे तक लिपटा रहा अजगर, सांस लेना भी हो गया था मुश्किल

खौफनाक नजारा! महिला के बदन से 2 घंटे तक लिपटा रहा अजगर, सांस लेना भी हो गया था मुश्किल

नई दिल्ली: इस दुनिया में अजगर सबसे खतरनाक जीव माना जाता है क्योंकि वो अपने शिकार को सबसे पहले जकड़ता है फिर उसका दम घोंट देता है.

Advertisement
Python videos
  • September 23, 2024 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: इस दुनिया में अजगर सबसे खतरनाक जीव माना जाता है क्योंकि वो अपने शिकार को सबसे पहले जकड़ता है फिर उसका दम घोंट देता है. इसके बाद वो धीरे-धीरे करके अपने शिकार को जिंदा निगल जाता है. चाहे वो जानवर हो या इंसान इसी तरह अपना शिकार बनाकर निगल जाता है.

महिला के बदन से लिपटा अजगर

हाल ही में एक महिला को अपना शिकार बनाते हुए अजगर को देखा गया, जिसका वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि अजगर महिला के बदन में लिपटा हुआ है. वो महिला को जकड़ रहा है. इस दौरान महिला का दम फूला जा रहा है. वहीं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर उस अजगर के चंगुल से महिला को छुड़ाने की कोशिश कर रही है. वहीं वीडियो के साथ-साथ महिला की तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला के पैरों में किसी तरह से अजगर ने काट लिया है.

थाईलैंड की है यह घटना

इस वायरल वीडियो में दिख रही महिला थाईलैंड की है जिसका नाम अरोम अरुणरोज है और उसकी उम्र 64 साल है. वहीं महिला ने मीडिया को कहा कि वो पानी निकालने के लिए किचन में गई तो अजगर ने उसे काट लिया. उसके बाद उसकी कमर में पूरी तरह से लिपट गया. महिला ने आगे कहा कि खुद को अजगर से छुड़ाने के लिए उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन अजगर ने उन्हें इस तरह से जकड़ लिया था कि वो ढंग से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी. अजगर ने अपनी पकड़ इतनी मजबूत कर ली कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया और वो दरवाजे के पास ही पड़ी रही.

रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को छुड़ाया

इस दौरान महिला के चीखने की आवाज जब पड़ोसियों ने सुनी तो वे उसके घर पहुंचे और अथॉरिटी को फोन किया. इसके बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और उसने देखा कि अजगर ने महिला को बुरी तरह से जकड़ रखा है. सांस लेने में भी महिला को दिक्कत हो रही है. इस स्थिति रेस्क्यू टीम ने पहले अजगर के मुंह को पकड़ा और फिर महिला का रेस्क्यू किया. महिला का रेस्क्यू करने में करीब दो घंटे का वक्त लगा. रेस्क्यू के बाद महिला सांस नहीं ले पा रही थी. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत ठीक है.

भारतीय वायु सेना की जाबांज कमांडो फोर्स का नाम सुनते ही थर-थर कांपते हैं दुश्मन, जानें इसकी वीरता का इतिहास

Advertisement