नॉएडा: पीछे 1 हफ्ते में नॉएडा में पिछले 1 हफ्ते में 16 से 18 साल के 44 छात्र कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली: देशभर में जैसे-जैसे कोरोना की रफ़्तार कम हुई ठीक वैसे ही सभी राज्यों ने कोरोना को लेकर पाबन्दी खत्म करने का ऐलान कर दिया। कुछ राज्य मास्क फ्री हो गए ,जबकि कुछ में मास्क न पहनने पर फाइन को कम कर दिया गया. लेकिन इस बीच एक बार फिर मेट्रो शहरो में कोरोना […]

Advertisement
नॉएडा: पीछे 1 हफ्ते में नॉएडा में पिछले 1 हफ्ते में 16 से 18 साल के 44 छात्र कोरोना संक्रमित

Girish Chandra

  • April 15, 2022 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: देशभर में जैसे-जैसे कोरोना की रफ़्तार कम हुई ठीक वैसे ही सभी राज्यों ने कोरोना को लेकर पाबन्दी खत्म करने का ऐलान कर दिया। कुछ राज्य मास्क फ्री हो गए ,जबकि कुछ में मास्क न पहनने पर फाइन को कम कर दिया गया. लेकिन इस बीच एक बार फिर मेट्रो शहरो में कोरोना अपनी रफ़्तार पकड़ने लगा है. बीते 1 हफ्ते में राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार दोगुनी हो गई है. जो आकड़े पहले 100 से 150 से के बीच दर्ज किये जाते थे, वो अब 300 के पार पहुंच गए है.

वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना का प्रकोप देखा गया है. पिछले एक हफ्ते में अच्छी खासी संख्या में बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग, अभिभावको की टेंशन बड़ा दी है. CMO के मुताबिक नोएडा में पिछले 7 दिनों में 44 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं। नॉएडा में कोरोना संक्रमण के कुल मामलें 167 हो गए हैं, वहीं संक्रमित बच्चो का प्रतिशत 26.3 फीसदी है.

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसेस पर DDMA की बैठक

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अगले सप्ताह 20 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक करेगा. इस बैठक में सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है और मास्क पर जुर्माना फिर से बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement